Holidays in schools: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति काफी कठिन है।
कई इलाकों में पहले से ही लॉकडाउन जैसे हालात हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने 25 दिसंबर से 35 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। हालांकि, ये छुट्टियां कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में लागू की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही सभी को ठंड से बचने की सलाह भी दी गई है।
क्षेत्रीय अवकाश घोषित-(Regional holiday declared)
आपको बता दें कि अभी जो छुट्टियां घोषित की गई हैं, वो सिर्फ पहाड़ी इलाकों में की गई हैं। जहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में कई इलाके ऐसे हैं, जहां गर्मियों के दौरान एक महीने से ज्यादा की छुट्टी रहती है। अल्मोड़ा जिले में भी कई स्कूल ऐसे हैं, जहां गर्मियों की छुट्टियां रहती हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में गर्मियों में छुट्टी रहती है, ऐसे स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ही रहेगा। बाकी स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
उत्तर प्रदेश में छुट्टियां-(Holidays in Uttar Pradesh)
आपको बता दें कि शीतलहर को देखते हुए वेस्ट यूपी के कई जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। हालांकि ये छुट्टियां सिर्फ कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए ही घोषित की गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट यूपी के कई जिलों में शीतलहर का अनुमान है। जिसके चलते इन इलाकों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली आदि जिलों में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Bank FD Rates : इन बैंकों में मिल रहा 9.60% तक ब्याज, चेक डिटेल्स