
400 Day’s SBI FD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल एफडी स्कीम (SBI Amrit Kalash) की डेडलाइन खत्म होने वाली है. इस में निवेशकों को महज 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है.
सुरक्षित निवेश (Investment) और शानदार रिटर्न (Return) की बात आती है, तो इस मामले में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (FD Schemes) खासी लोकप्रिय हैं. खासतौर पर सीनियर सिटीजंस निवेश करते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं कि उनका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहे और उस पर ब्याज से कमाई भी ज्यादा हो.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम इस मामले खासी पॉपुलर हुई है, जिसका नाम अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) है, इसकी डेडलाइन खत्म होने वाली है और लोगों के पास इसमें निवेश का आखिरी मौका है.
सीनियर सिटिजंस को ज्यादा फायदा
कोरोना काल में जब महंगाई चरम पर थी, तो उसे काबू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में लगातार इजाफा किया था. ऐसे समय में देश कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी की थी.
SBI की Amrit Kalash FD Scheme की बात करें तो ये 400 दिनों वाली एक स्पेशल एफडी स्कीम (400 Days FD Scheme) है. जिसमें आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी का जोरदार इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है. जबकि सीनियर सिटीजंस को तो इसमें और भी फायदा होता है, क्योंकि उनके लिए ब्याज दर 0.50 फीसदी ज्यादा यानी 7.60 फीसदी तय की गई है.
कई बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन
SBI द्वारा ये स्कीम लॉन्च किए जाने के बाद से ही पॉपुलर हो गई थी और लगातार इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी है. 400 दिनों वाली इस एफडी स्कीम की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बैंक को इसकी डेडलाइन कई बार आगे बढ़ानी पड़ी है.
इसे पहली बार 12 अप्रैल, 2023 को पेश किया गया था और इसकी डेडलाइन 23 जून, 2023 तय की गई थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 31, दिसंबर 2023 कर दिया था और फिर इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए बढ़ाया गया. ये डेडलाइन खत्म होने से पहले एसबीआई ने इस स्पेशल एफडी स्कीम की लास्ट डेट को बढ़ाते हुए 30 सितंबर, 2024 कर दिया था और एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए 31 मार्च 2025 तक किया गया था.
ब्याज से इनकम का कैलकुलेशन?
अगर सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत एक लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 7,100 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में सालाना 7,600 रुपये मिलेगा. ये स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा.
अमृत कलश स्पेशल FD में दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं. अब मान लीजिए कोई निवेशक 10 लाख रुपये का इन्वेस्ट करता है, तो सालाना उसे ब्याज से 71,000 रुपये की कमाई होगी, यानी हर महीने 5,916 रुपये की इनकम. सीनियर सिटीजंस को और भी हर महीने 6,333 रुपये मिल सकते हैं.
कब ले सकते हैं ब्याज की राशि
अमृत कलश स्कीम (Amrit Kalash Scheme) में निवेश करने वाले मंथली, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज ले सकते हैं. इस स्पेशल FD डिपॉजिट पर मैच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाएगा. टीडीएस इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा. इस योजना में निवेश करने के लिए आप SBI का योनो बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ब्रॉन्च में भी जाकर आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
UPI Transaction Limits: UPI से एक दिन में कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, इतनी है लिमिट