SBI bank saving account rules: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का हर घर में एक ना एक खाता तो होता ही है। अगर आप भी एसबीआई बैंक ग्राहक (SBI bank customers) है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही बैंक ने अपने बचत खाता से जुड़े नियमों कुछ बड़े बदलाव किए है जिसके बाद ग्राहको का काफी फ़ायदा होने (bank rules)वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है क्या है ये बदलाव-
एसबीआई बैंक धारकों (SBI Bank holders) के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, जिसे सुनकर सभी ग्राहक बेहद खुश हो जाएंगे। जी हां, हाल ही में एसबीआई बैंक ने यह खबर जारी की (SBI Bank Latest Update) है कि अब विदेश में रहने वाले भारतीय यानी एनआरआई लोग भी एसबीआई में अपना बचत खाता खोल सकते हैं।
आपको बता दें कि ये लोग काफी लंबे समय से इस एनआरआई अकाउंट और एनआरओ अकाउंट के लिए एसबीआई (State bank of India) से बार-बार अपील कर रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। काफी लंबे समय के बाद एसबीआई ने उनकी मांग पूरी कर दी है।
ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डिजिटल सुविधा
आइए जानते हैं इस फैसले के बाद एनआरआई लोगों के लिए खाता खोलने की क्या प्रक्रिया है। एसबीआई ने शुरू की डिजिटल सुविधा एसबीआई (SBI Digital services) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब एनआरआई लोगों के लिए भी एनआरआई और एनआरओ (NRI and NRO bank account) बचत खाता खोलना संभव हो सकेगा।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, जो योनो ऐप की मदद से अपनी योजनाओं को डिजिटल तरीके से लोगों तक पहुंचा रहा है। एसबीआई ने साफ तौर पर यह जानकारी दी है कि अब ग्राहकों (SBI latest update) को नया खाता खोलने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एसबीआई ने फैसले को दी मंजूरी
एसबीआई ने यह योजना मुख्य रूप से नए ग्राहकों के लिए शुरू की है, जिनका खाता खोलना अब आसान हो जाएगा। एनआरआई ग्राहकों (NRO Customers) की लंबे समय से बार-बार की जा रही मांग को देखते हुए एसबीआई ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
यह योजना मुख्य रूप से गैर-निवासी बाहरी लोगों के लिए शुरू की गई है। अब एनआरआई लोग भी अपनी विदेशी कमाई को भारत में सहेजने के लिए एसबीआई में अपना खाता खोल सकते हैं।
वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा
आपको बता दें कि इसके साथ ही भारत में एक और रेजिडेंट ऑर्डिनरी अकाउंट भी चलता है, जिसका मतलब है नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी। इस अकाउंट का (Savings bank account) इस्तेमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेन-देन जैसे किराया, ब्याज, पेंशन आदि के लिए करते हैं।
अब भारत में एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। आपको बता दें कि एसबीआई ने यह बयान (SBI bank facilities) दिया है कि डिजिटल अकाउंट खोलने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ग्राहकों को आसानी से और जल्दी अकाउंट खोलने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़े-
- Bihar Politics : सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को मिल गया स्पेशल टास्क; इन मंत्रियों को मिली नई जिम्मेदारी
- मुंबई से बनारस जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रही है 2 समर स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरा शेड्यूल
- Aadhar-Ration Card Linking : राशन कार्ड के साथ आधार को जोड़ने की बढ़ी मियाद, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे..