मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार 20 नवंबर को कैबिनेट बैठक से पहले राजधानी भोपाल में सरकारी आवासों के आवंटन से संबंधित नए पोर्टल का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पहल के लिए गृह विभाग मप्र को बधाई दी। इस दौरान बताया गया कि अब तक ऐसा पोर्टल नहीं बनाया गया था। भोपाल शासन आवास आवंटन नियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार अब आवास आवंटन की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संचालित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक के पहले, महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://t.co/acZ1BhGSg3 एवं गृह विभाग के अंतर्गत भोपाल में शासकीय सेवकों को ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना प्रदान करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया।
महिला एवं बाल विकास… pic.twitter.com/yXbVgudW48
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 20, 2024
इस पोर्टल के माध्यम से होगा आवंटन
www.sampada.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवंटी अर्थात शासकीय सेवक को ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना गृह विभाग द्वारा एसएमएस गेटवे MPHOME के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रियल टाइम आधार पर भेजी जाएगी। शासकीय सेवक के हित में प्राथमिकता क्रम में आवास आवंटन का कार्य पोर्टल के माध्यम से जनरेट किया जाएगा। इससे मानवीय हस्तक्षेप और पक्षपात के मामलों में कमी आएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने न्यू मार्केट के पास बने साउथ टीटी नगर के बहुमंजिला आवास गृहों का भी आवंटन किया। इन नवनिर्मित आवास गृहों में “जी” और “एच” श्रेणी के कुल 1210 आवास शामिल हैं। सरकारी आवास का कब्जा मिलने की जानकारी पोर्टल के माध्यम से दी जा सकेगी।
RBI New Governor: संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नये गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह