![Salary increased : Bihar शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी; अब मिलेंगे इतने रुपये, फटाफट चेक करे Salary increased : Bihar शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी; अब मिलेंगे इतने रुपये, फटाफट चेक करे](https://biharbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Bihar-696x392.png)
बिहार में फार्मेसी कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय में इजाफा किया गया है। पहले शिक्षकों को प्रति क्लास एक हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति क्लास कर दिया गया है। इस तरह से महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है।
राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने फार्मेसी कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव सौंपा था। मानदेय बढने के बाद शिक्षकों को प्रति क्लास एक हजार रुपये के स्थान पर डेढ़ हजार रुपये मानदेय मिलेंगे।
राज्य सरकार विकसित बिहार के सात निश्चयों में शामिल ‘अवसर बढ़े, आगे बढ़े’ निश्चय के अंतर्गत प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के संसाधन मुहैया कराने के इरादे से काम कर रही है।
5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज की स्थापना
इसके तहत प्रदेश क पांच जिलों सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा एवं समस्तीपुर में एक-एक फार्मेसी कॉलेज की स्थापना की है। इन सभी फार्मेसी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो चुके हैं। फिलहाल इन संस्थानों में नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है।
नियमित नियुक्ति के लिए बन रही नियमावली
विभाग के अनुसार नियमित नियुक्ति की नियमावली का गठन किया जा रहा है, लेकिन संस्थानों में पठन-पाठन बाधित न हो और यहां पढने वाले छात्रों की कक्षाएं नियमित हो इसके लिए विभाग ने पठन-पाठन का जिम्मा वैकल्पिक रूप से अतिथि शिक्षकों को सौंपा है।
सरकार ने बढ़ाया मानदेय
अतिथि शिक्षकों को फिलहाल सरकार की ओर से मानदेय के रूप में प्रति कक्षा एक हजार रुपये दिए जा रहे थे। यह राशि महीने में अधिकतम 35 हजार रुपये निर्धारित थी, जिसमें अब वृद्धि कर दी गई है।
मानदेय में वृद्धि के बाद अतिथि शिक्षकों को प्रति कक्षा 1500 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
बेगूसराय : टीएलएम मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक हुए पुरस्कृत
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नौला एवं पर्रा संकुल में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। नौला संकुल का राजकीयकृत गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ़ में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसमें संकुलाधीन कुल आठ विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
इसकी अध्यक्षता एचएम सह संकुल संचालक रोहित कुमार ने की और संचालन शिक्षक पुष्कर कुमार ने किया। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत नौलागढ़ की शिक्षिका गौरी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
वहीं दूसरे स्थान पर मध्य विद्यालय नौलागढ़ की शिक्षिका वर्षा कुमारी रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर नवीन प्राथमिक विद्यालय, रामनगर नौला की शिक्षिका जिज्ञासा भारती रहीं।
कार्यक्रम के अंत में बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, बीपीआरओ विभा रानी, बीआरपी रामानंद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया
पर्रा संकुल का उत्क्रमित हाईस्कूल पर्रा में एचएम सह संकुल संचालक मनोज कुमार झा की देखरेख में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसमें संकुल के विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों के बीच बीईओ स्नेहलता वर्मा ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं कलम प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इसमें प्रथम पुरस्कार उत्क्रमित हाईस्कूल पर्रा के राजीव कुमार को, द्वितीय पुरस्कार मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर की सेजल सिंह को, जबकि तृतीय पुरस्कार एनपीएस सरौंजा दशईतर के मो. इरशाद अंसारी को मिला।
मौके पर बीआरपी खुशदिल कुमार, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के एचएम शंकर महतो, शिक्षक नीरज कुमार, शशि कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।