Rule Change From Today! क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक… आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, जाने किस पर होगा असर

0
21
Rule Change From Today! क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक... आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, जाने किस पर होगा असर
Rule Change From Today! क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक... आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, जाने किस पर होगा असर

19KG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, जबकि ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

हर महीने की तरह इस महीने यानी 1 नवंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. 19 केजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, जबकि ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से नियम में बदलाव हुआ है.

पहला बदलाव- LPG गैस के दाम बढ़े-(LPG gas prices increased) 

नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में इजाफा किया गया है. आज से 62 रुपये LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम (19kg LPG Price) में इजाफा किया है. कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

दिल्‍ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है. कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से 1911.50 रुपये हो चुका है. वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो चुका है.

दूसरा बदलाव- ATF और CNG-PNG के रेट -(ATF and CNG-PNG rates)

LPG गैस के साथ ही सीएनजी-पीएनजी के दाम में इजाफा किया जाता है, लेकिन इस महीने इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में संशोधन किया गया है. बीते कुछ महीनों में हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है. अक्‍टूबर में एटीएफ के दाम 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर  87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए थे. हालांकि अब इसके दाम बढ़े हैं और दिल्‍ली में इसकी कीमत 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुकी है.

तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड के नियम बदले -(credit card rules changed)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स  और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा. इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज (Utility Services) में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा.

चौथा बदलाव- मनी ट्रांसफर का नियम -(Money transfer rule)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.

पांचवा बड़ा बदलाव- ट्रेन टिकट बदलाव (train ticket change)

भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर 2024 से 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है.

छठवां बदलाव- यूपीआई को लेकर बढ़ी लिमिट -(Limit increased for UPI)

1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्‍लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अब UPI Lite यूजर्स ज्‍यादा पेमेंट कर सकेंगे. RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है. इसके अलावा, एक और बदलाव हुआ है, जिसमें कहा गया है कि UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा. नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे.

7वां बदलाव- 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं-(There was no work in banks for 13 days)

नवंबर में बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे. नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहेंगी. इन Bank Holidays के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शंस निपटा सकते हैं. ये सर्विस 24X7 चालू रहती हैं.

Rule Change From Today! क्रेडिट कार्ड, LPG से ट्रेन टिकट तक… आज से बदल गए ये 6 बड़े नियम, जाने किस पर होगा असर

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.