Nalanda News: एक शव की पहचान जिले के मानपुर थाना इलाके के पेढ़का गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. दो शवों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना चंडी थाना क्षेत्र की है.
नालंदा: चंडी थाना इलाके के सलेहपुर मोड़ के पास शुक्रवार (15 दिसंबर) की सुबह एक ट्रैक्टर सड़क किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पर ईंट लोड था. चालक तेज रफ्तार में जा रहा था. ट्रैक्टर के पलटने से इसमें दबकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई.
दो शवों की नहीं हो सकी है पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए शव को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला. एक शव की पहचान जिले के मानपुर थाना इलाके के पेढ़का गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. खबर लिखे जाने तक दो शवों की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
तीनों ट्रैक्टर पर थे सवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार शरीफ की ओर से ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में पटना की ओर ईंट लोड करके जा रहा था. ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे. ट्रैक्टर के चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया. इसके बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे 15 फीट गड्ढे में जा गिरा. ट्रैक्टर पर सवार तीनों व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. बता दें कि जिस रूट में यह घटना घटी है वह बिहारशरीफ से पटना जाने वाली मुख्य सड़क है.
इस मामले में चंडी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. करीब 15 फीट सड़क किनारे खाई में ट्रैक्टर पलटा था. इसके नीचे तीन लोग दबे हुए थे जिनकी मौत हो गई है. एक शव की पहचान कर ली गई है. मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बिहारशरीफ से ईंट लोड कर पटना की ओर कहीं भेजा जा रहा था. फिलहाल दो शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.