Retirement Planning: सीनियर सिटीजन अक्सर सुरक्षा और बुढ़ापे की टेंशन को खत्म करने के लिए निवेश करते हैं. बात अगर निवेश की आती है, तो ज्यादातर लोग एफडी का ही रास्ता चुनते है.
निवेश के कई विकल्प बाजार में मौजूद है, लेकिन आज भी लोग अच्छी योजनाओं की तलाश में रहते हैं. आइए जानते है की सीनियर सिटीजन के लिए कौन सी योजनाओं में निवेश करने से बुढ़ापे की टेंशन खत्म हो जाएगी….
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक सरकारी स्कीम है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इस स्कीम में कुल 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर निवेश की गई राशि पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिलता है. इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए के इन्वेस्ट पर टैक्स छूट मिलता है.
अटल पेंशन योजना
इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद जब आप 60 वर्ष की आयु के हो जाएगें तब 1,000 रुपये से 5,000 रुपये के बीच मासिक आय मिलनी शुरू हो जएगी. मिलने वाली रकम इस बात पर निर्भर करेगी की आपने 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच में कितना निवेश किया है.
ये भी पढ़ें:- Bihar Weather Report: बिहार में आज फिर बारिश मचाएगी तांडव, इन 8 जिलों येलो अलर्ट जारी
3. डाकघर मासिक आय योजना अकाउंट (MIS)
यह भी डाकघर की एक मासिक पेंशन योजना है। इसमें एक-साथ निवेश कर के पांच साल तक मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है। पांच साल बाद जमा की गई राशि वापस कर दी जाती है। इस योजना में सालाना 7.4% ब्याज मिलता है जो हर महीने दिया जाता है। इसमें अधिकतम निवेश राशि एक व्यक्ति के लिए 9 लाख रुपये और दंपत्ति के लिए 15 लाख रुपये है। एक व्यक्ति को अधिकतम 5,550 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है जबकि दंपत्ति को अधिकतम 9,250 रुपये मासिक आय प्राप्त हो सकती है।
4. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP)
म्यूच्यूअल फंड भी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) के जरिए मासिक आय की सुविधा देते हैं। इसमें आप म्यूचुअल फंड में एक साथ निवेश करते हैं और फंड आपको एक तय मासिक पेंशन देता है। हालांकि, यह बाजार से जुड़ा हुआ निवेश है, इसलिए फंड की परफॉर्मेंस खराब रहने पर आपकी पूंजी कम हो सकती है।
5. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
डाकघर और बैंक विभिन्न अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की सुविधा देते हैं। FD पर जमा राशि पर आपको मासिक, तिमाही, साल में दो बार या वार्षिक आधार पर ब्याज मिलता है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों को नियमित नागरिकों की तुलना में आम तौर पर 0.25% अधिक ब्याज दर भी दी जाती है।