Realme का P1 5G स्मार्टफोन एक नए वेरिएंट में हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें दाम

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 15 अप्रैल को Realme P1 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज के साथ कंपनी ने दो स्मार्टफोन realme P1 5G और realme P1 Pro 5G लॉन्च किए हैं। realme P1 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले दो वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256GB स्टोरेज में पेश किया था।अब कंपनी ने इस फोन का तीसरा वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

realme P1 5G स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को पहले दो वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256GB स्टोरेज में पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने इस फोन का तीसरा वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

ज्यादा रैम का मिला अब ऑप्शन

रियलमी ने realme P1 5G का 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। यह ज्यादा रैम के साथ विकल्प होगा। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

रियलमी के नए फोन की कीमत

कीमत की बात करें तो realme P1 5G के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट का सेलिंग प्राइस 17,499 रुपये है। ग्राहक इस फोन की खरीदारी कूपन प्राइस पर कर सकते हैं।

फोन को 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 500 रुपये के ऑफ पर खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में की जा सकती है।

बाकी दो वेरिएंट की कितनी है कीमत

  • realme P1 5G को कंपनी ने 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में लॉन्च किया है।
  • realme P1 5G का 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

हालांकि, इन दोनों ही फोन को भी 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये पड़ती है।

realme P1 5G के स्पेक्स

  • realme P1 5G को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ पेश करती है।
  • फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 6.67 इंच Full HD+ Display के साथ आता है।
  • फोन 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन को दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Peacock Green में खरीद सकते हैं।
  • फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
  • realme P1 5G फोन 5000mAh बैटरी और 45W SuperVooc चार्ज के साथ आता है।
  • फोन 50MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.