RBI Big Action : RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाई 27 लाख की पेनाल्‍टी, ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?

0
108
RBI Big Action : RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाई 27 लाख की पेनाल्‍टी, ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?
RBI Big Action : RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाई 27 लाख की पेनाल्‍टी, ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?

Manappuram Finance: एनबीएफसी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस ने ग्राहकों की जानकारी को सही तरीके से नहीं रखा. उन्होंने ग्राहकों के पैन की सही तरीके से जांच नहीं की और कुछ ग्राहकों को एक से ज्‍यादा पहचान कोड दे दिए, जो कि नियमों के खिलाफ है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

RBI Penalty on IndusInd Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से न‍ियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर बैंकों पर अक्‍सर जुर्माना लगाया जाता है. इसी क्रम में आरबीआई (RBI) ने जमाराशि पर ब्याज दर से संबंधित न‍ियमों का पालन नहीं करने पर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) पर 27.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

केंद्रीय बैंक की तरफ से दी गई जानकारी में इस बारे में बताया गया. आरबीआई ने 31 मार्च, 2023 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में सुपरवाइजरी इवेल्‍यूशन के लिए एक वैधानिक निरीक्षण के बाद बैंक को एक नोटिस जारी किया था.

अपात्र संस्थाओं के नाम पर खोले सेव‍िंग अकाउंट-(Saving accounts opened in the name of ineligible institutions)

इंडसइंड बैंक के जवाब और एड‍िशनल प्रजेंटेशन पर गौर करने के बाद आरबीआई (RBI) ने पाया कि अपात्र संस्थाओं के नाम पर कुछ सेव‍िंग अकाउंट खोलने से संबंधित आरोप सही साबित हुए. इसके ल‍िए पेनाल्‍टी लगाया जाना जरूरी है.

हालांकि, आरबीआई (RBI) ने कहा कि यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खाम‍ियों पर लगाया गया है और इसका मकसद इंडसइंड बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या करार की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है.

मणप्पुरम फाइनेंस पर 20 लाख का जुर्माना-(20 lakh fine imposed on Manappuram Finance)

एक और मामले में केंद्रीय बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) न‍ियमों के प्रावधान का पालन नहीं करने को लेकर मणप्पुरम फाइनेंस पर 20 लाख का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक की वित्तीय स्थिति के बारे में एनबीएफसी का वैधानिक निरीक्षण (statutory inspection) किया गया और कंपनी को नोटिस जारी किया गया.

नोटिस पर मणप्पुरम फाइनेंस के जवाब पर विचार करने के बाद केंद्रीय बैंक ने कहा कि कंपनी ग्राहक स्वीकृति के समय जारीकर्ता प्राधिकारी की सत्यापन सुविधा से ग्राहकों के पैन का सत्यापन करने में विफल रही.

16 दिसंबर को जारी क‍िया गया आदेश-(Order issued on 16 December)

एनबीएफसी (NBFC) ने ग्राहकों की जानकारी को सही तरीके से नहीं रखा. उन्होंने ग्राहकों के पैन नंबर की सही जांच नहीं की और कुछ ग्राहकों को एक से अधिक पहचान कोड दे दिए, जो कि नियमों के खिलाफ है. आदेश को 16 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था. जांच में पाया गया कि कंपनी ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ‘जानें अपना ग्राहक’ (KYC) नियमों का पालन करने में बड़ी चूक की है.

ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?-(What will be the impact on customers?)

(पहले भी न‍ियमों का पालन नहीं करने पर र‍िजर्व बैंक की तरफ से कई अलग-अलग बैंकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. लेक‍िन आपको बता दें आरबीआई (RBI) की तरफ से बैंकों पर इस तरह लगाए जाने वाले जुर्माने से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होता. ग्राहकों का बैंक के साथ लेनदेन पहले की ही तरह सुचारू रूप से चलता रहता है. न ही बैंक की तरफ से ग्राहकों को द‍िये जाने वाले फायदे पर इसका कोई असर होता है.

EPFO ATM Withdrawal : प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसा निकाल सकेंगे नए साल में ATM से, जानें शर्तें और पूरा प्रोसेस

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.