Post Office Time Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम सरकारी बचत योजना होने के चलते इसमें कोई रिस्क वाली बात नहीं है. इसमें पूंजी और ब्याज पर गारंटी मिलती है.
Post Office Time Deposit Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल रेपो रेट में दो बार कटौती की है, जिसके बाद अधिकतर बैंकों ने लोन सस्ता कर दिया है और और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट भी घटा दिया है. हालांकि, इस दरमियान पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम ग्राहकों के बीच भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें सुरक्षा की गारंटी के साथ पहले की ही तरह अच्छा रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में अगर आप सुरक्षित और फिक्स्ड रिटर्न की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
हम यहां पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office Time Deposit Scheme) स्कीम की बात कर रहे हैं, जिसमें सिर्फ 3 लाख रुपये के निवेश से आप दो साल में 44,664 रुपये का गारंटीड ब्याज कमा सकते हैं. इस स्कीम के तहत इंवेस्टमेंट और इंटरेस्ट का कैलकुलेशन कुछ इस तरह से होता है-
1 साल के लिए ब्याज दर – 6.9 परसेंट
2 साल के लिए ब्याज दर – 7.0 परसेंट
3 साल के लिए ब्याज दर – 7.1 परसेंट
5 साल के लिए ब्याज दर – 7.5 परसेंट
ऐसे में अगर आप TD स्कीम के तहत 2 साल में 3 लाख रुपये जमा करते हैं, तो दो साल बाद आपको कुल 3,44,664 मिलेंगे. यानी कि तीन लाख निवेश की राशि और 44,664 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यह रिटर्न पूरी तरह से गारंटीड है.
इसमें क्या है खास?
- पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम एक सरकारी बचत योजना है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
- सभी उम्र के निवेशकों को जमा राशि पर एक समान इंटरेस्ट मिलता है- सीनियर सिटीजन के लिए कोई अलग दर नहीं.
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम 200 रुपये के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
- टाइम डिपॉजिट अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.
- 5 साल का टाइम डिपॉजिट पर धारा 80C के तहत टैक्स पर छूट मिलती है.
- आप जमा राशि को समय से पहले निकाल सकते हैं.
- इसमें नॉमिनेशन की भी सुविधा उपलब्ध है.
- टाइम डिपॉजिट अकाउंट को एक से अधिक लोग ज्वॉएंटली मैनेज कर सकते हैं.