Post Office RD Scheme : 500, 600, 700, 900, 1000 रुपए की RD करवाने पर इतना पैसा मिलेगा

0
134
Post Office RD Scheme : 500, 600, 700, 900, 1000 रुपए की RD करवाने पर इतना पैसा मिलेगा
Post Office RD Scheme : 500, 600, 700, 900, 1000 रुपए की RD करवाने पर इतना पैसा मिलेगा

अगर आप अपनी आय के कुछ हिस्से को सुरक्षित रूप से अपने भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तथा सोच रहे हैं कि एक अच्छे स्तर पर बचत करने का मौका मिल पाए तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा शुरू की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

पोस्ट ऑफिस विभाग की इस स्कीम में अगर आप बचत करते हैं तो आपके लिए कई सारे ऑफर तथा विभिन्न प्रकार की सुविधा मिल पाएंगी और साथ में ही आपके लिए इस बचत राशि पर पोस्ट ऑफिस एक अच्छा खासा ब्याज भी देगा।

बताते चलें कि इस स्कीम के तहत बचत करने के लिए पोस्ट ऑफिस विभाग में अपना खाता खुलवाना होता है। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का खाता खुल जाने के बाद आप इसमें मासिक या वार्षिक किसी भी रूप से अपनी बचत राशि की किस्त को जमा कर सकते हैं एवं लेनदेन सुचारू रख सकते हैं।

Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम सरकारी स्तर पर मान्य है अर्थात उसमें निवेश किए गए पैसे के साथ धोखाधड़ी होने की कोई संभावना नहीं है बल्कि इसमें निवेश करने पर व्यक्ति का पूरा पैसा बिल्कुल ही सुरक्षित रहेगा साथ में निश्चित समय पर एक अच्छा रिटर्न में भी मिल पाएगा।

बता दे की पोस्ट ऑफिस विभाग की यह स्कीम देश के सभी राज्यों में संचालित की गई है जिसके तहत इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी पोस्ट विभाग में जाकर इस स्कीम के तहत बचत खाता खुलवा सकते हैं जो की बिल्कुल ही फ्री है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के नियम-(Post Office RD Scheme Rules)

  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में बचत खाता केवल 5 वर्ष के लिए खोला जाता है।
  • इस बचत खाते में न्यूनतम ₹100 की मासिक किस्त के साथ बचत कर सकते हैं।
  • आरडी स्कीम के सूक्ष्म बचत खाते में मासिक रूप से अधिकतम ₹1000 की किस्त ही जमा हो सकती है।
  • यह बचत खाता इमरजेंसी पढ़ने पर 3 वर्ष में बंद भी किया जा सकता है।
  • असमय खाता बंद करने पर बचत राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ब्याज दर-(Interest Rate in Post Office RD Scheme)

पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा आर डी स्कीम के तहत वर्तमान ब्याज दर 6.70% सालाना प्रदान की जा रही है जो समय अनुसार अपडेट होती रहती है। जैसे अगर निवेशक व्यक्ति ₹500 महीने के हिसाब से अगर 5 वर्ष में ₹30000 जमा करता है तो उसके लिए इस निश्चित ब्याज दर के हिसाब से 35681 रुपए तक का रिटर्न मिल पाएगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की विशेषताएं-(Features of Post Office RD Scheme)

  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम सूक्ष्म बचत करने के लिए देश भर में प्रचलित है।
  • इसके साथ निवेदक के लिए बहुत ही न्यूनतम बचत राशि पर बजट करने का मौका दिया जाता है।
  • पोस्ट ऑफिस कि इस स्कीम में निवेशक के लिए अच्छा खासा ब्याज भी मिल पाता है।
  • यह बचत खाता बिल्कुल ही फ्री होता है जिसमें किसी प्रकार का सरकारी कर नहीं लगता है।
  • आरडी स्कीम का बचत खाता किसी भी महिला या पुरुष के नाम पर खोल सकते हैं।
  • व्यक्ति इस सूक्ष्म बचत के साथ अपने भविष्य के कार्यों को सुरक्षित कर सकते हैं।

बचत खाता खोलने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

आरडी स्कीम बचत खाता खोलने की प्रक्रिया

पोस्ट ऑफिस आईडी स्कीम में बचत खाता खोलने के लिए पूरी कार्य प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से संपन्न की जाती है जिसके लिए व्यक्ति से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। लिए हम आपके लिए आरडी स्कीम में बचत खाता खोलने के कार्य को चरणबद्ध समझाते हैं।-

  • सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस विभाग में जाएं।
  • यहां से स्कीम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए खाते का फॉर्म मांगे।
  • प्राप्त फॉर्म में संबंधित पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना होगा।
  • इसके साथ आवश्यक दस्तावेज जोड़े और अपनी जानकारी की समीक्षा करें।
  • आवेदन पत्र काउंटर पर जमा कर दें इसके बाद उसका सत्यापन होगा।
  • अब आपको प्रथम बजट राशि जमा करनी होगी एवं पासबुक प्राप्त कर लेनी होगी।
  • इस प्रकार से यह सूक्ष्म बचत खाता खुल जाएगा।

2000 Rupees Note : 2000 रुपए के नोट पर नया अपडेट, RBI ने किया ये ऐलान

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.