Post Office MIS 2024: नए साल की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही बचत को लेकर नया प्लान भी तैयार करना चाहिए. सेविंग के लिए सबसे जरूरी है कि निवेश की रकम सुरक्षित हो और इस पर गारंटीड रिटर्न मिलता हो. इसके लिए सरकार समर्थित (Post Office Scheme) पहली पसंद बनती है.
क्योंकि यहां सेविंग पर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Returns) मिलता है. साथ में सरकार का भरोसा
भी. गारंटीड रिटर्न का आंकड़ा ज्यादा बैंकों की FD से भी ज्यादा होती है. ऐसी ही एक सेविंग स्कीम मंथली इनकम स्कीम है, जिसमें एकमुश्त जमा पर हर महीने आमदनी होती है.
डाकघर एमआईएस 2024 गणना-(Post Office MIS 2024 Calculation)
- निवेश: 9 लाख रुपए
- सालाना ब्याज दर: 7.4%
- अवधि: 5 साल
- ब्याज से कमाई: 3,33,000 रुपए
- मंथली इनकम: 5,550 रुपए
Post Office MIS: जरूरी बातें
Post Office की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट (single account) में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट (joint account) में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा. वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं.
हर 5 साल बाद ऑप्शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट (Principal Amount) ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं. अकांउट पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान डाक घर के सेविंग अकाउंट में हर महीने किया जाता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में निवेश पर TDS नहीं कटता. हालांकि, जो इंटरेस्ट आपके हाथ में आता है, वो टैक्सेबल होता है.
Post Office MIS: प्री-मैच्योर क्लोजर के नियम
Post Office की मंथली सेविंग स्कीम (Monthly Saving Scheme) में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है, लेकिन उससे पहले अगर आप रकम निकासी करना चाहें, तो ये संभव नहीं है.
हालांकि, प्री-मैच्योर क्लोजर की स्थिति में भी आपको पेनल्टी देनी होती है. अगर आप 1 से 3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट (deposit amount) का 2% काटकर वापस किया जाता है.