केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त (PM Kisan Yojana 18th Installment) की तारीख का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 5 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसका लाभ 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।
बता दें कि सरकार हर चार महीने के बाद योजना की किस्त की राशि जारी करती है। इस साल जून में सरकार ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी की थी। अब शनिवार को किसानों के अकाउंट 2,000 रुपये की राशि आएगी। इस योजना में हर साल किसानों के अकाउंट में 6,000 रुपये की राशि 4 किस्तों में आती है।
अगर आपने भी योजना का रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको वह सभी तरीके जान लेने चाहिए, जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में किस्त आई है या नहीं। हम आपको वह उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे।
कैसे चेक करें बैलेंस
आपके बैंक अकाउंट में किस्त की राशि आई है या नहीं। इसको आप कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। इनमें से मुख्य तरीकों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
मोबाइल नंबर
पीएम किसान योजना की किस्त राशि ट्रांसफर होने के बाद आपके रजिस्टर्जड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में बताया जाएगा कि आपके अकाउंट में पीएम किसान योजना की किस्त ट्रांसफर हो गई है। यह मैसेज बैंक और सरकार द्वारा आएगा।
एटीएम
बैंक अकाउंट में किस्त की राशि आई है या नहीं। इसके लिए आप एटीएम भी जा सकते हैं। आपको अपने नजदीक के एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) निकालना होगा। मिनी स्टेटमेंट में लास्ट के 10 ट्रांजैक्शन की डिटेल्स होती है।
बैंक ब्रांच
अगर एटीएम के जरिये भी आप लेटेस्ट ट्रांजैक्शन चेक नहीं कर सकते हैं तो आपको अपने नजदीक के बैंक ब्रांच जाना होगा। यहां आपको बैंक पासबुक ंमें एंट्री करवानी होगी। बैंक पासबुक में सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स आ जाती है।