
EPFO सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही PF का पैसा UPI और ATM के जरिए आसानी से सीधे निकाला जा सकेगा। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है और यह सुविधा मई-जून से लागू हो जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) खाताधारकों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मई के अंत तक अपने सदस्यों के लिए एक बड़ी सुविधा की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि पहले ATM से PF निकालने की बात चल रही थी। लेकिन अब संगठन ने कहा है कि PF का पैसा सिर्फ ATM से ही नहीं बल्कि UPI के जरिए भी निकाला जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ईपीएफओ ने सिफारिश को मंजूरी दी!
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की सचिव सुमिता दावरा ने इस संबंध में एक बड़ा अपडेट साझा किया। ईपीएफओ सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। वे सीधे यूपीआई पर अपने पीएफ खाते का बैलेंस देख सकेंगे और पात्र होने पर 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे। उन्हें अपने पीएफ के पैसे को अपनी पसंद के बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलेगी।
ऑटो क्लेम सर्विस से होगी आसानी
डेवरा के मुताबिक, नई सुविधा के तहत 1 लाख रुपये तक के क्लेम पहले से ही ऑटोमेटेड होंगे। पीएफ खाताधारकों को अपने ईपीएफओ खाते को अपने यूपीआई (गूगल पे, फोनपे या पेटीएम) से लिंक करने की सुविधा मिलेगी। ऑटो क्लेम सर्विस से सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक पीएफ क्लेम प्रोसेसिंग में करीब 3 दिन का समय लगता था। लेकिन यूपीआई के जरिए यह काम तुरंत हो जाएगा। नियमों को लगातार सरल बनाया जा रहा है…, उन्होंने कहा।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता दावड़ा ने एटीएम और यूपीआई के जरिए पीएफ निकासी की सुविधा के बारे में बताते हुए कहा कि ईपीएफओ ने अपनी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पीएफ निकासी को आसान और प्रबंधनीय बनाने के लिए 120 डेटाबेस को एकीकृत किया गया है। अब 95 प्रतिशत दावे स्वचालित हैं और इस प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए निरंतर काम चल रहा है।
UPI down : पूरे भारत में UPI सेवाएं बंद! सभी पेमेंट ऐप्स पर लेनदेन बाधित