हर महीने सैलरी का एक हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है. यह पैसा आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन के तौर पर दिया जाता है. PF बैलेंस चेक करने के लिए UAN नंबर (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) की जरूरत होती है. लेकिन आज हम ऐसी तरकीब के बारे में बात करेंगे जिससे आपको UAN नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पीएफ हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। क्योंकि यह पैसा आपके रिटायरमेंट के बाद काम आता है। पीएफ अकाउंट को ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के जरिए कंट्रोल किया जाता है। पीएफ के तहत 8.25 फीसदी तक रिटर्न मिलता है।
आज हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ के तौर पर कटता है। कुछ मामलों में आप पीएफ अकाउंट से एक निश्चित रकम निकाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको नियमों का पालन करना होगा।
चाहे पैसे निकालने हों या कोई जरूरी काम हो। PF बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन PF बैलेंस चेक करने के लिए UAN नंबर की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप UAN नंबर भूल भी गए हैं तो भी आप PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
बिना UAN नंबर के UAN नंबर कैसे चेक करें?
बिना UAN नंबर के भी PF बैलेंस चेक किया जा सकता है। आप दो अलग-अलग तरीकों से PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मैसेज के जरिए चेक करें बैलेंस
पीएफ बैलेंस मैसेज के जरिए भी पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। अगर आप अंग्रेजी में बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपको EPFO UAN ENG लिखकर मैसेज भेजना होगा।
वहीं अगर आप किसी दूसरी भाषा में बैलेंस जानना चाहते हैं तो आखिरी तीन अक्षर बदलने होंगे।
उदाहरण के लिए, अगर आप हिंदी में पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं, तो आपको EPFO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।
इसी तरह, अगर आप मराठी में जानना चाहते हैं, तो EPFO UAN MAR लिखकर भेजना होगा।
मैसेज के अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
आप बिना UAN नंबर के भी मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFO नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. जैसे ही आप EPFO नंबर 996604442 पर मिस्ड कॉल देंगे, कॉल कट जाएगी. फिर कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए PF अकाउंट की सारी जानकारी दे दी जाएगी.
इन दोनों तरीकों में आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. ध्यान रहे कि इसके जरिए आप बैलेंस तभी पता कर सकते हैं, जब आधार पैन कार्ड से लिंक हो. वहीं, UAN नंबर का एक्टिवेट होना भी जरूरी है.
FD निवेशकों के लिए खुशखबरी! आज से TDS नियमों में बड़ा बदलाव, ग्राहकों को होगा फायदा