Universal Pension Scheme : सरकार एक नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम पर काम कर रही है। इस पेंशन स्कीम का फायदा अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर समेत सभी भारतीयों को मिलेगा। इस समय अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लोगों जैसे- कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, डोमेस्टिक स्टाफ और गिर वर्कर्स सरकार द्वारा संचालित बड़ी बचत योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में श्रम मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इस नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ सभी वेतनभोगी कर्मचारियों और खुद का बिजनेस करने वाले लोगों को मिलेगा।
यूनिवर्सल पेंशन स्कीम
इस नई प्रस्तावित योजना और ईपीएफओ जैसी मोजूदा योजनाओं के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर यह होगा कि पहले की योजनाओं में योगदान स्वैच्छिक आधार पर होगा और सरकार अपनी और से कोई योगदान नहीं देगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस आइडिया के पीछे सरकार का उद्देश्य कुछ मौजूदा योजनाओं को समाहित करके देश में पेंशन/सेविंग्स फ्रेमवर्क को स्ट्रीमलाइन करने के लिए एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम पेश करना है। यह योजना किसी भी नागरिक के लिए निवेश का एक सुरक्षित विकल्प बनेगी।
NPS को नहीं करेगी रिप्लेस
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि यह नई स्कीम मौजूदा नेशनल पेंशन स्कीम को रिप्लेस नहीं करेगी। प्रपोजल डॉक्यूमेट्स पूरे होने के बाद इस योजना के बारे में हितधारकों से परामर्श लिया जाएगा। इस समय अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लिए कई सरकारी पेंशन स्कीम्स चल रही हैं।
इनमें अटल पेंशन स्कीम भी शामिल है। APS में निवेशक के 60 साल के होने के बाद 1000 रुपये से 5000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलती है। वहीं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) में स्ट्रीट वेंडर्स, डोमेस्टिक वर्कर्स, लेबर्स आदि को फायदा मिलता है। इसके अलावा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जैसी स्कीम्स हैं, जिसमें निवेशक के 60 साल की उम्र पूरी कर लेने पर 3000 रुपये महीने पेंशन मिलती है।
UPI पेमेंट करते समय इन बातों को न करें नज़रअंदाज़! हो सकता है लाखों का नुकसान