Paytm users alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद New Deposit Accept नहीं कर पाएगा. साथ ही Banking Service भी अपने यूजर्स को मुहैया नहीं करा पाएगा.
आइए समझने की कोशिश करते हैं कि इसका असर किन users पर पड़ेगा? पहले से FD करा चुके ग्राहक के पैसों का क्या होगा? वॉलेट में पड़ा बैलेंस 29 तक खर्च ना हो पाए तो क्या होगा? और सबसे जरूरी बात कि RBI ने यह फैसला क्यों लिया है?
बैंकिंग और वॉलेट सर्विस
RBI ने अपने आदेश में कहा है कि Paytm Users Banking and Wallet Service का इस्तेमाल 29 फरवरी के बाद नहीं कर पाएंगे. साथ ही कंपनी को भी आदेश दिया है कि 11 मार्च के बाद वह नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगी. इसका असर पेटीएम बैंक की मदद से फंड ट्रांसफर करने वाले यूजर्स पर भी पड़ेगा. केंद्रीय बैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और Paytm Payments Services Limited के नोडल अकाउंट्स को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी 2024 से पहले समाप्त करने का भी आदेश दिया है.
30 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा असर
RBI ने Payment bank को 15 मार्च तक सभी pipeline transaction और nodal accounts का निपटान करने का निर्देश दिया है और उसके बाद किसी भी अन्य लेनदेन पर रोक लगाने को कहा है. बैंक ने यह आदेश कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में आई कमी के कारण लिया है 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी अकाउंट, Prepaid Instrument, Wallet, Fastag, NCMC Card आदि में किसी भी Interest, Cashback or Refund के अलावा किसी भी डिपॉजिट, क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Paytm ने अगस्त 2023 की एक फाइलिंग में कहा था कि उसके औसत मंथली यूजर्स साल-दर-साल आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 9.3 करोड़ हो गया था. पेटीएम के official website के मुताबिक, नए यूजर्स की संख्या में हर महीने बढ़ोतरी देखी जा रही है. कंपनी का दावा है कि उसके पास 300 मिलियन यानी 30 करोड़ से अधिक wallet users हैं. वहीं Paytm Payments Bank में 30 मिलियन यानी 3 करोड़ ग्राहकों ने बैंक खाता खोल रखा है. इसका आसान मतलब यह होता है कि इसका सीधा असर 30 करोड़ Paytm users पर पड़ने वाला है.