Patna Republic Day Traffic: पटना ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कल यानी 26 जनवरी को गांधी मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसी वजह से ट्रैफिक में बदलाव हुआ है.
अगर आप 26 जनवरी को घर से किसी काम को लेकर निकलने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए पटना के ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है. राजधानी के कई सड़कों पर गाड़ियों की एंट्री नहीं रहने वाली है.
पटना ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कल यानी 26 जनवरी को गांधी मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसी वजह से ट्रैफिक में बदलाव हुआ है.
इन रास्तों में नो एंट्री
26 जनवरी की सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोतवाली “टी” से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यकम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बन्द रहेंगे.
सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी लेन राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए आरक्षित रहेगा.
बेली रोड से डाक बंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड में डाक बंगला चौराहा से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. इन मार्गों पर गाड़ी खड़ी मिली तो कार्रवाई होगी.
इस गेट से होगा गांधी मैदान में प्रवेश
गांधी मैदान के गेट नंबर -1 से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ- साथ उपमुख्यमंत्री का प्रवेश होगा. वीवीआईपी और वीआईपी के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर -10से होगा. मीडिया की इंट्री गेट नंबर 9, महिलाएं गेट नंबर 12-13 और छात्रों का प्रवेश गेट नंबर 2, 3, 4 से होगा.
गांधी मैदान के बाहर पूरब में उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे बाइक की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आम लोगों का प्रवेश गांधी मैदान का गेट नं 06 एवं 07 से होगा. गांधी मैदान के अन्दर बने सर्वसाधारण दीर्घा में निर्धारित स्थान पर उनके बैठने की व्यवस्था की गई है.