Patna Crime बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। दानापुर के खगौल रोड स्थित मैरेज हॉल में देर रात अपराधियों ने दूल्हे के बड़े भाई और बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त घटना हुई उस समय मैरेज हॉल के अंदर जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच जारी है।
संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। Patna Crime शुक्रवार को राजधानी पटना में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया। दानापुर में खगौल रोड स्थित एक मैरेज हॉल में देर रात हथियार बंद अपराधियों ने शादी समारोह के दौरान दूल्हे के बड़े भाई और बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना के वक्त मैरेज हॉल के अंदर जयमाल चल रहा था। इसी दौरान मैरेज हॉल के बाहर चार बाइक पर बैठे आठ की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
फायरिंग की आवाज सुन दूल्हे के चाचा बाहर आये तो देखा दो लोगों को गोली लगी है। बदमाशों ने जब उनपर भी फायरिंग की तो वे हॉल के अंदर भागे।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि जमुई के मलयपुर के टून सिंह के बेटे अमित की बारात आयी थी। बक्सर के बड़की नैनीजोड निवासी सूर्यदेव उपाध्याय की बच्ची प्रगति की शादी थी।
मृतक की पहचान जमुई जिले के मलेयपुर के गोल्डेन सिंह(दूल्हे के भाई) और भागलपुर जिले के मानिकपुर थाना के शाहकुंड निवासी सर्वेन्द्र सिंह (दूल्हे के बहनोई) के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग वापस बिना शादी हुई घर लौट गए।
बारात दानापुर खगौल मार्ग स्थित रूद्रा मैरेज हॉल में आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल से पांच पिस्टल का खोखा पुलिस ने बरामद किया है।
इसे भी पढ़े-
- बड़ी खुशखबरी! नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता बढ़ा…
- Gratuity Rule: इन स्थितियों में कंपनी को है ग्रेच्युटी रोकने का अधिकार, जाने डिटेल्स में
- ITR Filing Benefits : ITR फाइलिंग के चार महत्वपूर्ण फायदों के बारे में जानें, यहां देखें