Delhi-Meerut RRTS Special Service: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस को लेकर नया अपडेट आया है। आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों को विशेष सुविधा देने की घोषणा की गई है।
RRTS Special Service: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गुरुवार को कहा कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिल्ली से मेरठ तक सभी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशनों पर किराए पर दोपहिया वाहन, कैब सेवा, ऑटोरिक्शा और फीडर बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एनसीआरटीसी (NCRTC) ने एक बयान में कहा कि साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट पर रैपिडो बाइक टैक्सी मिलेगी।
नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने के साथ ही एनसीआरटीसी (NCRTC) स्टेशनों पर किराए पर दोपहिया वाहन, किराए पर साइकिल की सुविधा भी देने का प्रयास कर रहा है, ताकि लोगों को अपने घर पहुंचने में और सुविधा मिल सके। फिलहाल साहिबाबाद से मोदी नगर उत्तर तक आरआरटीएस के 34 किलोमीटर सेक्शन में आठ स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
एनसीआरटीसी (NCRTC) ने बताया कि इसके अलावा गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशनों पर रैपिडो बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करने पर नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जल्द ही यह सुविधा अन्य स्टेशनों पर भी यात्रियों को मिलने लगेगी।
नमो ट्रेन जल्द ही मेरठ तक चलेगी
आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है। आरआरटीएस का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कॉरिडोर के पहले दो सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई और दुहाई से मोदी नगर के बीच रैपिड रेल (Namo India Train) पहले से ही चल रही है। जल्द ही मोदी नगर से मेरठ साउथ तक भी नमो भारत ट्रेन चलने लगेगी।
इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 8 किलोमीटर है। इस हिस्से पर काम पूरा हो चुका है। साथ ही रैपिड रेल के इस तीसरे सेक्शन को मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर से जरूरी मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि अब नमो भारत ट्रेन के मेरठ पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। यह हाई स्पीड ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर का सफर 30 मिनट में तय करेगी।
समय की होगी बचत
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन से आम यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे दिल्ली से मेरठ आने-जाने वालों को सुविधा होगी। नमो भारत ट्रेन से सफर करने पर साहिबाबाद से मेरठ पहुंचने में आधा घंटा कम समय लगेगा।
आरआरटीएस कॉरिडोर पूरी तरह चालू होने के बाद मेरठ से दिल्ली आने-जाने वाले छात्रों और कामकाजी लोगों को काफी फायदा होगा। मेरठ साउथ जिले का पहला स्टेशन होगा, जहां नमो भारत ट्रेन सबसे पहले पहुंचेगी। इस स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी शुरू होंगी। इस स्टेशन पर 13000 वर्ग फीट जगह पर वाहन पार्किंग भी बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़े-
- Cheque Bounce Rules : अब चेक बाउंस के ऐसे मामलों में नहीं बनेगा केस, हाईकोर्ट का नया आदेश जारी
- GPF Interest Rate: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने तय कर दी GPF की ब्याज दरें, यहां चेक करें
- Bihar Crime News! मधुबनी में घर के दरवाजे पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बाइक से पहुंचे थे बदमाश