OYO Changes Check-In Rules: ओयो ने कमरे देने से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव लोगों को सुरक्षित और अच्छी सर्विस देने के लिए किया गया है। इन बदलावों के तहत अब कुछ कपल को ओयो में कमरे में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे। नियम न मानने वाले होटलों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
अगर आप ओयो (OYO) में कमरा बुक कराने जा रहे हैं तो नए नियमों के बारे में जान लें। कंपनी ने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों के बारे में कंपनी ने सभी होटलों को जानकारी दी है। नए नियमों के तहत कुछ लोगों को अब ओयो के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। कंपनी ने इस नियम के शुरुआत अभी यूपी के मेरठ से की है। माना जा रहा है कि जल्दी ही इन नियमों को दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
कंपनी ने नियम बनाया है कि अब अनमैरिड कपल (ऐसे लोग जिनकी शादी नहीं हुई है) को ओयो के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
क्यों लाने पड़े नए नियम?
ऐसी काफी शिकायतें आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था कि अनमैरिड कपल घंटे के हिसाब से ओयो के कमरे बुक करते हैं। शिकायतों में कहा जा रहा था कि इससे सोसायटी में गलत संदेश जा रहा था। वहीं कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अनमैरिड कपल को OYO होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की थी।
कंपनी ने कहा कि यह निर्णय जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है। वहीं, इस नियम को धीरे-धीरे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है। नियम न मानने वाले होटलों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
क्या कहा कंपनी ने?
इस बारे में ओयो उत्तर भारत के रीजनल हेड पावस शर्मा ने कहा, ‘ओयो लोगों को सुरक्षित हॉस्पिटैलिटी देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। लेकिन हम उन नागरिकों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं। हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे।’
आईपीओ लाने की तैयारी में ओयो
ओयो इस समय अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी इसी साल मार्च में अपना आईपीओ ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीओ का इश्यू साइज 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी में डॉक्यूमेंट जमा करा दिए हैं।
कितनी है कंपनी की वैल्यूएशन?
ओयो की पैरेंट कंपनी ओरावल स्टे (Oravel Stays) ने नुवामा कंपनी के 100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसके साथ कंपनी की वैल्यूएशन 4.6 अरब डॉलर की हो गई है। ओयो ने हाल ही में कुछ कंपनियों के अधिग्रहण की भी बात कही थी।
रितेश अग्रवाल की इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का शुरू मुनाफा कमाया। इससे पिछली तिमाही में यह मुनाफा 132 करोड़ रुपये था।
SBI Latest FD Rates : 10 लाख के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा? देखें पूरा गणित