पटना. बिहार सरकार अब सरकरी स्कूल में पढ़ाई कर रहें स्कूली छात्रों को ड्रेस देने का फैसला लिया है. आईएएस केके पाठक राशि के बदले पोशाक देने का फैसला लिया है.
लड़को को शर्ट, पैंट, लड़कियों को सलवार-शूट मिलेगा. ड्रेस के साथ बच्चों को टाई मिलेगा. ठंड के मौसम में फुल पेंट और फुल शर्ट के साथ स्वेटर भी देने का फैसला लिया गया है. जल्द ही ड्रेस को लेकर शिक्षा विभाग टेंडर जारी करेगा.
प्रत्येक बच्चों को दो जोड़ी ड्रेस के साथ साथ बच्चों को एक जोड़ी जूते मोजे भी देने का फैसला लिया है. केके पाठक ने आज अधिकारियों के साथ महत्पूर्ण बैठक कर यह फैसला लिया है. पाठक की मानें तो निजी स्कूल की तर्ज पर ना सिर्फ गुणवत्ता शिक्षा देना प्राथमिकता है बल्कि बच्चे स्मार्ट बनकर स्कूल आएं इसका भी खयाल रखा जाएगा. पहले ड्रेस की राशि दी जाती थी.
मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को उनके खाते पर डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजे जाते थे. पहली से पांचवीं तक के बच्चों को 600 रुपये और कक्षा छठी से ऊपर के बच्चों को प्रति वर्ष 700 रुपये की दर से राशि दी जाती थी. वहीं क्लास 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को प्रति वर्ष 1500 रुपए खाते पर उपलब्ध कराए जाते थे.
ये भी पढ़ें:- Indian Railway Rule: अब ट्रेन बिना टेंशन करें सफर! पूरी रात सामान का ख्याल रखेगा रेलवे का ‘चौकीदार’