Bihar To Delhi Special Train: समर वेकेशन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
जो खासकर दिल्ली और यूपी-बिहार के बीच यात्रा करने वालों के सफर को आसान बनाएगी. पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इनमें आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस और दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. सीवान के यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.
गाड़ी संख्या-04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23.45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, बरेली, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर स्टेशन होते हुए 16.15 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, कटिहार, अररिया होते हुए 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04009 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से 09.00 बजे खुलेगी. इसके बाद अररिया, कटिहार, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर और छपरा होते हुए रात 20.40 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए शाम 16.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल
गाड़ी संख्या-04028 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.10 बजे खुलेगी. इसके बाद हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए 02.20 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, और सिमरी बख्तियारपुर होते हुए 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04027 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 09.30 बजे खुलकर सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए 18.45 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद देवरिया सदर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद और हापुड़ होते हुए दोपहर 13.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल की टाइमिंग
गाड़ी संख्या-04062 दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 08.50 बजे खुलेगी. जो अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर होते हुए दोपहर 01.00 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद छपरा और हाजीपुर होते हुए सुबह 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या-04061 बरौनी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 08.00 बजे खुलेगी. जो हाजीपुर और छपरा होते हुए दोपहर 12.32 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूण्डला और अलीगढ़ होते हुए सुबह 07.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.