New Rules From 1st Oct 2024 : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम- यहां देखें पूरी लिस्ट

0
512
New Rules From 1st Oct 2024 : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम- यहां देखें पूरी लिस्ट
New Rules From 1st Oct 2024 : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम- यहां देखें पूरी लिस्ट

Rule changes: कोई भी नया महीना कई बड़े बदलावों के साथ शुरू होता है। सितंबर महीने में कई नियम बदले गए, अब अक्टूबर की बारी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

अक्टूबर में एलपीजी गैस (LPG Gas) की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन तक के नियमों में बदलाव की जानकारी सामने आई है। वहीं बैंक में सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट जहां आप बदलाव देख सकते हैं।

गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव-(Change in gas cylinder price!)

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतें हर महीने अपडेट होती हैं। 1 अक्टूबर से एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी या कमी हो सकती है। इसके अलावा पीएनबी बचत खाते में भी कुछ बदलाव कर सकता है।

बोनस क्रेडिट नियम-(Bonus Credit Rules)

सेबी ने शेयर बाजार बोनस क्रेडिट से जुड़े नियमों का भी ऐलान किया। ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। सेबी ने शेयर क्रेडिट का समय घटाकर 2 दिन कर दिया है। इसके बाद अब रिकॉर्ड डेट से दो दिन के अंदर बोनस शेयर दिए जा सकेंगे।

ट्राई के नियमों में बदलाव-(Changes in TRAI rules)

1 अक्टूबर से ट्राई 4जी और 5जी नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने के लिए कुछ बदलाव करने जा रहा है। जियो, एयरटेल, बीएसएनएल (BSNL) और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को इन नए नियमों का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। नए नियमों में यूआरएल/एपीके लिंक वाले कुछ एसएमएस की डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है। वैसे तो ये नियम 1 अक्टूबर से लागू होने थे, लेकिन फिलहाल इसकी तारीख बढ़ा दी गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना-(Sukanya Samriddhi Scheme)

इस योजना के तहत दादा-दादी द्वारा पोतियों के लिए खोले गए सभी खातों पर कार्रवाई की जाएगी। 1 अक्टूबर से ये खाते सिर्फ अभिभावक ही खोल सकेंगे। पुराने खाते अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर किए जाएंगे।

पीपीएफ के तीन नियम-(Three rules of PPF)

1 अक्टूबर से केंद्र सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर भी नए नियम लागू करेगी। केंद्र ने पीपीएफ को लेकर 3 नए नियम बनाए हैं। इन तीन नियमों के तहत एक से ज्यादा खाते रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर तब तक ब्याज नहीं मिलेगा, जब तक खाताधारक की उम्र 18 साल नहीं हो जाती।

Post Office Scheme : 1 लाख को 2 लाख कैसे बनाएं? पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से दोगुना रिटर्न पाएँ

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.