New Metro Timing: येलो लाइन मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, कई रूट्स का बदला समय; पढ़ें पूरी जानकारी

0
109
New Metro Timing: येलो लाइन मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, कई रूट्स का बदला समय; पढ़ें पूरी जानकारी
New Metro Timing: येलो लाइन मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, कई रूट्स का बदला समय; पढ़ें पूरी जानकारी

New Metro Timings: 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक मेट्रो सुबह एक घंटा देरी से उपलब्ध होगी। मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होगी। आगे विस्तार से पूरी खबर पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

New Metro Timings: मेट्रो फेज चार के कॉरिडोर के निर्माण कार्य के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन के समय में थोड़ा बदलाव किया है।

सुबह एक घंटा देरी से उपलब्ध होगी ट्रेन-(Train will be available one hour late in the morning)

इसके चलते बुधवार से 28 दिसंबर तक समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए मेट्रो सुबह एक घंटा देरी से उपलब्ध होगी।

आखिरी ट्रेन रात 9:30 बजे तक उपलब्ध होगी-(Last train will be available till 9:30 PM)

वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होगी।

आखिरी ट्रेन रात 10:45 बजे उपलब्ध होगी-(The last train will be available at 10:45 PM)

डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:02 बजे से और आखिरी ट्रेन रात 10:45 बजे उपलब्ध होगी। मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:30 बजे उपलब्ध होगी।

सुबह 7:07 बजे मिलेगी पहली ट्रेन-(The first train will be available at 7:07 am)

जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:07 बजे और आखिरी ट्रेन रात 10:45 बजे मिलेगी। वहीं, जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 6:10 बजे मिलेगी।

रिठाला के लिए आखिरी ट्रेन रात 10:45 बजे तक ही मिलेगी-(The last train for Rithala will be available only till 10:45 pm)

इसके अलावा रेड लाइन पर बुधवार से 31 दिसंबर तक शहीद स्थल नया बस अड्डा गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से रिठाला के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे की बजाय रात 10:45 बजे मिलेगी। केशवपुरम से रिठाला के लिए आखिरी ट्रेन रात 11:30 बजे मिलेगी।

School Holiday : 25 दिसंबर से स्कूलों में 35 दिन की छुट्टी का ऐलान! जानिए छुट्टियों का शेड्यूल

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.