MCLR Hike: बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है.
UCO Bank MCLR Hike: सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने 10 जून से अपना MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है. अब बैंक की ओर से अधिकतम लेंडिंग रेट 8.90% हो गई है.
कितनी बढ़ी ब्याज दर?
बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने लेंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट और एक महीना के टेन्योर लेंडिंग रेट क्रमश: 8.10% और 8.30% पर स्थिर है. वहीं, तीन महीने का एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.50% हो गया है. 6 महीने का एमसीएलआर में कोई चेंज नहीं हुआ है और यह 8.70% पर बरकार है. 1 साल के टेन्योर पर दर को 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है.
कब से लागू होंगी नई ब्याज दरें?
ये नई ब्याज दरें 10 जून, 2024 से लागू हो जाएंगी. बता दें कि इसके पहले सरकारी बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 3 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं. वहीं, इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी है.
इसे भी पढ़े-
- open PPF Account Online : SBI पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- PM Kisan : तीसरी बार शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ने लिया बड़ा फैसला, करोड़ों किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे 20,000 करोड़ रुपए।
- Ayushman Bharat Scheme: 60 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ, कैसे करें रजिस्ट्रेशन?