LPG Cylinder Price Reduced: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 2024 के मौके पर महिलाओं को तोहफा देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Reduced) में 100 रुपये कटौती करने का ऐलान किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को इस बारे में जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने की जानकारी साझा की. पीएम द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद एलपीजी सिलेंडर की नई दरें 9 मार्च 2024 यानी शनिवार से लागू हो चुकी हैं. ऐसे में ग्राहकों को आज से इस छूट का फायदा मिलने लगेगा.
कितने में मिलेगा सिलेंडर?
राजधानी दिल्ली में पहले एलपीजी सिलेंडर सामान्य ग्राहकों को 903 रुपये में मिल रहा था, जो अब घटकर 803 रुपये हो गया है. वहीं पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी मिल रही है. इसके साथ ही अब 100 रुपये की छूट मिलने के बाद यह 603 रुपये के बजाय 503 रुपये प्रति सिलेंडर में उपलब्ध होगा.
प्रमुख शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें जानें
- नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 1803 रुपये में मिल रहा है.
- मुंबई में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है.
- चेन्नई में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 818.50 रुपये में मिल रहा है.
- कोलकाता में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है.
- नोएडा में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 800.50 रुपये में मिल रहा है.
- गुरुग्राम में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 811.50 रुपये में मिल रहा है.
- चंडीगढ़ में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 912.50 रुपये में मिल रहा है.
- जयपुर में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 806.50 रुपये में मिल रहा है.
- लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 840.50 रुपये में मिल रहा है.
- बेंगलुरु में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 805.50 रुपये में मिल रहा है.
- हैदराबाद में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 855 रुपये में मिल रहा है.
- पटना में में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 892.50 रुपये में मिल रहा है.
लोगों पर कम होगा आर्थिक बोझ
प्रधानमंत्री मोदी ने सिलेंडर के दाम करने के बारे में अपडेट शेयर करते हुए कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होगा और देश के करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा. इससे एक दिन पहले एलपीजी सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी को साल भर के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी.