
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत किया था। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बावजूद इंडियन बैंक ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
Loan Interest Rate Hike: लोन लेने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने सोमवार को लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इस सरकारी बैंक ने आरबीआई की रेपो रेट से जुडे़ रिटेल लोन की ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद इंडियन बैंक से लेने वाले कर्ज की ब्याज दरें 9.05 प्रतिशत हो जाएगी। बैंक ने बताया कि बढ़ी हुई ब्याज दरें गुरुवार, 3 अप्रैल से लागू होंगी।
रिटेल लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा असर
इंडियन बैंक के इस फैसले से रिटेल लोन लेने वाले ग्राहकों पर सीधा असर पड़ेगा। इंडियन बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति (ALCO) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR), ट्रेजरी बिल आधारित ब्याज (TBLR), आधार दर, मानक प्रधान उधारी दर (BPLR) और रेपो आधारित मानक ब्याज (RBLR) की समीक्षा की। बैंक ने टीबीएलआर, बेस रेट, बीपीएलआर और आरबीएलआर में संशोधन का फैसला किया है। इससे रेपो आधारित मानक ब्याज दर (आरबीएलआर) मौजूदा 8.95 प्रतिशत से बढ़कर 9.05 प्रतिशत हो जाएगी।
रेपो रेट में कटौती के बावजूद महंगा किया लोन
बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत किया था। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बावजूद इंडियन बैंक ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। हालांकि, 6 महीने से 3 साल के मैच्यॉरिटी पीरियड के लिए ट्रेजरी बिल आधारित ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है। चेन्नई स्थित इस सरकारी बैंक ने अपने बेस रेट को भी 0.05 प्रतिशत घटाकर 9.80 प्रतिशत कर दिया है।
इंडियन बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में आज भयावह गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच, इंडियन बैंक के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को दोपहर 12.09 बजे बीएसई पर इंडियन बैंक के शेयर 1.62% (8.80 रुपये) की गिरावट के साथ 533.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि इंडियन बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 626.35 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 474.05 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, इस सरकारी बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 71,995.22 करोड़ रुपये है।