Liquor shops: लोकसभा चुनाव के लिए अभी मतदान जारी है, इसे लेकर सरकार काफी सख्ती बरत रही है. ऐसे में दिल्ली में शराब की दुकानें 2 दिन तक बंद रहेंगी.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार काफी सख्ती बरत रही है. चुनाव के लिए अभी भी वोटिंग जारी है.
इस बार कुल सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में 23 मई शाम 6 बजे से गाजियाबाद सीमा से 100 मीटर की दूरी तक की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
25 मई को मतदान पूरा होने तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा 23 और 24 मई को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सख्ती रहेगी. दिल्ली में मतदान को देखते हुए गाजियाबाद में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.