LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में न्यूनतम 1 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है, जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में बोनस, मृत्यु लाभ और अन्य लाभ भी शामिल हैं। यहाँ विस्तार से जानें।
निवेश के कई विकल्प उपलब्ध होने के बावजूद कुछ ऐसे निवेश हैं जिन पर लोगों का लंबे समय से भरोसा है। आज भी लोग उन्हें अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करते हैं। लोगों का एलआईसी पर भी उतना ही भरोसा है। आज भी कई लोग एलआईसी की योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताते हैं जिसके लिए अगर आप रोजाना सिर्फ 45 रुपये बचाते हैं तो अपने लिए 25 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी की, जीवन आनंद पॉलिसी में एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड दिया जाता है, जबकि अधिकतम सीमा नहीं है। इस स्कीम में बोनस, मृत्यु लाभ और अन्य लाभ भी शामिल हैं। यहां जानें पूरी जानकारी।
मिलते हैं ये फायदे
LIC की यह पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी है। इस पॉलिसी में चार तरह के राइडर मिलते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। अगर किसी कारणवश बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलता है। हालांकि, इस पॉलिसी में कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है।
ये सुविधाएं भी हैं शामिल
18 से 50 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है। अधिकतम परिपक्वता आयु करीब 75 वर्ष है। न्यूनतम पॉलिसी अवधि 15 वर्ष और अधिकतम पॉलिसी अवधि 35 वर्ष है। आपको पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर करने का विकल्प दिया जाता है। पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है, बशर्ते दो पूरे वर्षों का प्रीमियम चुकाया गया हो। पॉलिसी सरेंडर करने पर एलआईसी गारंटीड सरेंडर वैल्यू या स्पेशल सरेंडर वैल्यू (जो भी अधिक हो) के बराबर सरेंडर वैल्यू का भुगतान करेगी। पॉलिसी के एवज में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
ऐसे जुड़ेंगे 25 लाख रुपये
अगर आप 5 लाख के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी लेते हैं तो आपको हर महीने 1358 रुपये निवेश करने होंगे. इस तरह साल भर में 16,300 रुपये जमा हो जाएंगे. हर महीने 1358 रुपये जोड़ने के लिए आपको हर दिन 45 रुपये बचाने होंगे. इस तरह हर साल 16,300 रुपये जमा करके आप 35 साल में कुल 5,70,500 रुपये निवेश करेंगे. 35 साल बाद आपको सम एश्योर्ड के तौर पर 5 लाख रुपये, बोनस के तौर पर 8.50 लाख रुपये और फाइनल एडिशनल बोनस के तौर पर करीब 11.50 लाख रुपये मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 25 लाख रुपये मिलेंगे.