Maharashtra Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र सरकार की लाडला भाई योजना की इस समय काफी चर्चा में है. इस योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से हर महीने 6000 रुपए दिए जाएंगे. जो लोग डिप्लोमा कर रहे हैं, उन्हें हर महीने 8000 रुपए और जो युवा ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं, उन्हें हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.
बता दें कि कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojana) की घोषणा की. इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप के साथ पैसे भी मिलेंगे. अगर आप भी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, तो जान लीजिए कि किस उम्र के युवा इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं और क्या हैं शर्तें.
किस उम्र के युवाओं को मिलेगा फायदा
लाडला भाई योजना स्कीम का फायदा लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होना चाहिए. इससे कम या ज्यादा उम्र होने पर स्कीम का लाभ नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा स्कीम का फायदा सिर्फ वहीं युवा ले सकेंगे जो महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं. स्कीम का पात्र बनने के लिए न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास है. इसके अलावा आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके बेरोजगार युवा भी स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
उद्योगों और प्रतिष्ठानों के लिए
1. महाराष्ट्र में कार्यरत होना चाहिए.
2. एक कर्मचारी के रूप में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार वेब-पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए.
3. 3 साल का लिए स्थापित होना चाहिए.
4. ईपीएफ, ईएसआईसी, जीएसटी, डीपीआईटी और उद्योग आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए और निगम का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
6 महीने की इंटर्नशिप
इस योजना के तहत युवाओं को 6 महीने के लिए इंटर्नशिप करनी होगी. इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा. ये स्टाइपेंड युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर मिलेगा. 12वीं पास को 6,000 रुपए महीने, ITI या डिप्लोमा वालों को 8,000 रुपए महीने और डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को 10,000 रुपए महीने दिए जाएंगे. ये योजना निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों दोनों के लिए उपलब्ध है.
इसे भी पढ़े-
- Post Office Scheme: वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलेगी 5550 रुपये की गारंटीड आय, जानिए कहां करें निवेश
- DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लाखों में होगी सैलरी
- Bank FD Highest Interest Rates : ये 6 बैंक 3 साल की FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स