दिल्ली मेट्रो में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। दिल्ली मेट्रो ने भुवनेश्वर और पटना के लिए चीफ रेजिडेंट इंजीनियर और चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की इस वैकेंसी के लिए 6 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो में भर्ती के लिए उम्मीदवार कैसे करें आवेदन-
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
3. अब आपको लॉग इन करके अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
4. अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
5. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की फीस जमा करनी होगी।
6. अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
7. अब भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
उम्मीदवार को कितनी सैलरी मिलेगी-
भुवनेश्वर में चीफ रेजिडेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 70 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी। वहीं पटना में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 1 लाख 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 80 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
उम्मीदवार की योग्यता –
1. चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उसे सिविल इंजीनियर के तौर पर कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए।
2. चीफ रेजिडेंट इंजीनियर/सिविल (DGM) के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इस पद के लिए कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
इंटरव्यू राउंड के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों की सूची अगस्त के तीसरे सप्ताह तक डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है। इंटरव्यू राउंड अगस्त के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में आयोजित किया जा सकता है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पांच साल के लिए किया जाएगा, जिसे बढ़ाकर 7 साल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े-
- FASTag Latest Guidelines : बड़ी खबर! अब फास्टैग होने पर भी लगेगा डबल टोल, सामने आया नया रूल
- Bank FD Highest Interest Rates : ये 6 बैंक 3 साल की FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स
- IMD Rainfall Alert : आज भी इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश, जानिए डिटेल्स