How to check Aadhaar Card is Real or Fake?: आधार कार्ड आज के समय में हर किसी की आइडेंटिटी के लिए देखा जा सकता है. इसका इस्तेमाल देशभर में पहचान पत्र के तौर पर हो रहा है.
अगर सिम कार्ड लेना हो या फिर बैंक में अकाउंट ओपन कराना हो, इसकी जरूरत हर जगह पड़ती है. (How to Verify Aadhaar) लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार नकली भी हो सकता है? अगर नहीं…तो सतर्क रहें और नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए इसकी पहचान घर बैठे स्मार्टफोन से कर सकते हैं.
नकली और असली आधार कार्ड
नकली आधार कार्ड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम आदमी के मन में भी शंका पैदा होने लगी है कि उसका आधार कार्ड भी असली है या नकली. इसलिए सभी के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि आपका आधार कार्ड असली है या नहीं. आधार कार्ड की सच्चाई का पता घर बैठे आसानी से लगाया जा सकता है.
आधार कार्ड की प्रमाणिकता को कैसे परखा जाए-
सबसे पहले आधिकारिक UIDAI पोर्टल uidai.gov.in पर जाएं.
यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करें.
मेरा आधार पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इससे जुड़ी तमाम सर्विस की लिस्ट खुल जाएगी.
इस लिस्ट में Verify an Aadhaar number पर क्लिक करें.
इसके बाद 12 अंकों वाला आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा सत्यापन करें.
अब Proceed to Verify पर क्लिक करें.
अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर मान्य है, तो उस पर एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
इस मैसेज में आधार कार्ड नंबर के साथ उम्र, लिंग और राज्य जैसी जानकारी होंगी.
यहां उल्लेख होगा कि क्या इसे पहले जारी किया गया था.
अगर कार्ड कभी जारी नहीं किया गया, तो साफ है कि जिस कार्ड का सत्यापन मांगा है वह नकली है.