Rain Alert: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है. बीते 24 घंटों में दिल्ली-NCR में तेज ठंडी हवाएं चलीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को ऐसा महसूस हुआ जैसे ठंड फिर से लौट आई हो.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर और भी बढ़ गया है. पिछले दिन हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी हुई, जिससे कई रास्ते बंद हो गए और यातायात प्रभावित हुआ.
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का असर
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 4 मार्च को दिनभर 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सर्द हवाएं चलीं, जिससे अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आई. न्यूनतम तापमान भी 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम था. हवाओं में नमी का स्तर 22% तक दर्ज किया गया.
आज 4 मार्च को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 20-30 किमी प्रति घंटे रह सकती है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप निकलने से हल्की राहत मिलेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 6 से 9 मार्च के बीच सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. 8 और 9 मार्च को बादल छाने की भी संभावना है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (03.03.2025)
YouTube : https://t.co/McS99T87w9
Facebook : https://t.co/NWWZd33uFX#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #hailstorm #snowfall #mausam #thunderstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/XRSqTZMj9T
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 3, 2025
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के चंबा और कुल्लू में हल्का हिमपात हुआ, जबकि लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है.
जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश/बर्फबारी/ओलावृष्टि के कारण प्रभाव और कार्रवाई का सुझाव#heavyrain #WeatherUpdate #weather #imd #snowfall #hailstorm #HimachalPradesh #Punjab #Jammuweather #impact @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@HPSDMA… pic.twitter.com/YOCW7hsujk
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 3, 2025
बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर भूस्खलन और बर्फ जमने से रास्ते बंद हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड और बर्फबारी के चलते कुछ जगहों पर स्कूलों और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के कारण कई इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. कश्मीर घाटी के उच्च इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 मार्च को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. 9 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से होली के समय भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है. इस दौरान दिल्ली-NCR सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
पंजाब और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के लिए भी अलर्ट जारी किया है. 9 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का दौर
पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम प्रभावित रह सकता है.
राजस्थान और दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत में जहां सर्दी का असर बना हुआ है, वहीं राजस्थान में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. वहीं, दक्षिण भारत के कोंकण-गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में गर्मी और उमस बनी रहेगी. मौसम ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में अचानक करवट ले ली है. दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के कारण तापमान गिरा है, जबकि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से हालात कठिन हो गए हैं.
आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं, राजस्थान में गर्मी बढ़ेगी और दक्षिण भारत में उमस और गर्मी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.