IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। राजधानी लखनऊ में अब काफी गर्मी पड़ने लगी है। हालांकि, तीन दिनों के दौरान अचानक प्रदेश का मौसम बदल सकता है। इस दौरान बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में अचानक मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है. लोग अभी से गर्मी से परेशान होने लगे हैं. दिन में तेज धूप निकल रही है. यही वजह है कि राज्य में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं, अगले 72 घंटों के दौरान राज्य का मौसम पूरी तरह बदल सकता है. इस दौरान बारिश, गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 23 मार्च से राज्य में मौसम साफ होने की उम्मीद है. लेकिन 20 और 21 मार्च को राज्य का मौसम सुहाना रहने वाला है.
प्रदेश में 20 मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज और चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज और चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
इसके साथ ही जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
इसी क्रम में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में तेज हवा के झोंके चलने की संभावना है। 21 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना है। जबकि 22 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
DA hike Announced : सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बंपर तोहफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी