Good News For FASTag User: NHAI ने फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. NHAI ने फास्टैग केवाईसी अपडेट कराने के लिए एक महीने का समय और दे दिया है. पहले केवाईसी कंप्लीट करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 थी. अब 29 फरवरी तक फास्टैग की केवाईसी पूरी करवाई जा सकती है.
हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए फास्टैग की जरूरत पड़ती है. फास्टैग स्टिकर आपकी गाड़ी पर लगा होता है, इससे टोल टैक्स की रकम अपने आप कट जाती है. फास्टैग में रिचार्ज कराना पड़ता है, टोल बूथ पर मशीन स्टिकर को स्कैन करके चार्ज काट लेती है. एजेंसी के अनुसार, फास्टैग की केवाईसी पूरी करने के लिए एक महीने का समय और मिलेगा.
KYC कंप्लीट तो बंद नहीं होगा FasTAG
सरकार ने केवाईसी पूरी करने के लिए पहले 31 जनवरी रात 12 बजे तक का समय दिया था. अगर आपने अभी तक फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं की है, तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. केवाईसी पूरी करने के बाद आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डी-एक्टिवेट नहीं होगा. आप दो तरह- ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से फास्टैग की केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.
इस तरह आप भी केवाईसी करा सकते हैं
आप https// fastag. ihmcl.com/ पर जाएं, इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगइन करें. इसके बाद डैशबोर्ड मेन्यू में माय प्रोफाइल विकल्प दिखेगा, इसे ओपेन करें. माय प्रोफाइल ऑप्शन में केवाईसी सब-सेक्शन में जाएं, जहां पर जरूरी जानकारी जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करें. इसके बाद सबमिट कर दें. इस तरह केवाईसी हो जाएगा.