Holiday News : सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल महीने में उनके पास परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने या कहीं घूमने के लिए शानदार मौका है।
दरअसल, इस महीने में सरकारी कर्मचारियों को एक दो नहीं बल्कि पूरी 11 सरकारी छुट्टी मिल रही है। ऐसे में अप्रैल का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए सुनहरा अवसर है। शासन द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 में 5 सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा इस महीने में चार रविवार आ रहे है और चार शनिवार भी पड़ेंगे।
11 दिनों की छुट्टी
बता दें की मध्य प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार यानी की 5 दिनों तक ही कामकाज होता है। शनिवार को अघोषित अवकाश रहता है। ऐसे में अप्रैल माह में चार शनिवार हैं। इस हिसाब से अप्रैल के पूरे महीने में 5 सरकारी छुट्टी, चार शनिवार और चार रविवार मिलाकर कुल 13 छुट्टियां होती है। लेकिन दो सरकारी छुट्टी रविवार के दिन आई है। ऐसे में छुट्टियों की संख्या घटकर 11 हो जाएगी।
कब-कब होगी सरकारी छुट्टी
सरकारी कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल मंगलवार को हिंदू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) और महर्षि गौतम जयंती की छुट्टी है। 10 अप्रैल बुधवार को चेटी चंद्र झूलेलाल जयंती की छुट्टी है। 11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर और महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की छुट्टी है। 14 अप्रैल रविवार को भारत रत्न डॉ. आंबेडकर जयंती एवं वैशाखी की छुट्टी है। 17 अप्रैल बुधवार को भगवान श्रीराम (राम नवमी) की छुट्टी है। इसके अलावा 21 अप्रैल रविवार को भगवान महावीर जयंती की छुट्टी है।
ऐच्छिक अवकाश
इसके अलावा मध्य प्रदेश शासन ने अप्रैल में माह में 3 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित है। 5 अप्रैल शुक्रवार को भक्त माता कर्मा जयंती/जमात उल विदा, 13 अप्रैल शनिवार को निषादराज जयंती, 22 अप्रैल सोमवार को हाटकेश्वर जयंती है।