Google का नया स्मार्टफोन Pixel 8a हुआ लॉन्च, ये 9 फीचर्स बनाते हैं दमदार

Google ने भारत में अफोर्डेबल डिवाइस Pixel 8a को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Google Pixel 8a स्मार्टफोन को रिफ्रेश डिजाइन, नए Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।

गूगल का यह स्मार्टफोन AI फीचर्स भी सपोर्ट करता है। गूगल के इस पिक्सल स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now
  • Pixel 8a में गूगल का कस्टम Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट फ्लैगशिप Pixel 8 मॉडल में पाया जाता है। इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन 8GB फास्ट LPDDR5x रैम सपोर्ट के साथ आता है।
  • Google के AI फीचर्स की मदद से मैजिक एडिटर के साथ आसानी से फोटो एडिट कर पाएंगे। फोन से वीडियो में चेहरे को ब्लर कर पाएंगे। वॉइस से मैसेज टाइप कर पाएंगे।
  • यह इस सीरीज का सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन है, जो मेटल फ्रेम और स्क्रैच रेजिस्टेंट गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आएगा। इसमें IP67 वाटर और डस्ट रेटिंग दी गई है। इसमें एल्युमिनियम हाउजिंग और मैट ब्लैक के साथ रिसाइकिल मैटेरियल का यूज किया गया है।
  • फोन में 4492 mAh की बैटरी मिली है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन 24 घंटे तक चलेगा। इमसें फास्ट चार्जिंग के साथ 18W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।
  • फोन में 7 साल सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है। इसके अलावा फीचर ड्रॉप अपडेट दिया गया है। यह सारे फीचर इसे फ्यूचर प्रूफ स्मार्टफोन बनाते हैं। क्योंकि आमतौर पर सारे स्मार्टफोन में 3 से 4 साल का अपडेट दिया जाता है।
  • Pixel 8a में 64MP का मेन सेंसर है। सेल्फी के लिए 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीडियो कैप्चर के लिए, Pixel 8a टाइम लैप्स, स्लो-मो और स्मूथ, सिनेमैटिक फुटेज के लिए कई स्थिरीकरण मोड के साथ 60fps तक 4K रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है।
  • Pixel 8a में 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.1-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एचडीआर सपोर्ट के साथ 1400 निट्स ब्राइटनेस और इमर्सिव विजुअल दिए गए हैं
  • Google Pixel 8a स्मार्टफोन में टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। यह एंटी-फिशिंग सिक्योरिटी के साथ आता है। इसमें Google One की ओर से वीपीएन दिया गया है। इसे फेस अनलॉक या अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से अनलॉक कर पाएंगे।

Google Pixel 8A की कीमत

  • Google’s Pixel 8a को भारत में 128GB और 256GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट को 8GB की रैम के साथ पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 52,999 और 59,999 रुपये है।
  • गूगल का यह फोन चार कलर ऑप्शन Aloe, Bay, Obsidian, और Porcelain में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 14 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Google इस फोन पर सलेक्टेड बैंक पर 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रही है। फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्री बुक करने वाले वाले यूजर्स सिर्फ 999 रुपये में Pixel Buds A-सीरीज खरीद पाएंगे।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.