
EPFO ने PF निकासी की ऑटो सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की. क्लेम सेटलमेंट अब 3-4 दिन में होगा. शादी, शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी ऑटो-क्लेम मिलेगा.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) के 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड (PF) निकासी की ऑटो सेटलमेंट लिमिट को एक लाख रुपये से बढ़ाकर ₹5 लाख करने जा रहा है. क्लेम सेटलमेंट भी अब 10 दिन की बजाय 3-4 दिन में ही होगा. वहीं अब शादी, शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी पीएफ ऑटो-क्लेम की सुविधा मिलेगी.
पहले केवल बीमारी और अस्पताल के खर्च के लिए ही ऑटो-क्लेम मिलता था. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 113वीं बैठक में लिया गया. यह बैठक 28 मार्च को श्रीनगर में हुई थी.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) से मंजूरी मिलते ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी. जिसके बाद कर्मचारी आसानी से अपना पीएफ निकाल सकेंगे. पिछले हफ्ते श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि मंत्रालय ने एनपीसीआई की सिफारिश को मंजूरी दे दी है और सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के माध्यम से पीएफ निकाल सकते हैं.
Centre set to increase limit for auto settlement of PF withdrawal from Rs 1 lakh to Rs 5 lakh
Read @ANI Story | https://t.co/mD05bmi5hV#EPFO #ProvidentFund #India pic.twitter.com/kmbTnHg69l
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2025
आख़िर होगा फ़ायदा
ईपीएफओ के अनुसार, 95 प्रतिशत क्लेम अब ऑटो-प्रोसेसहोगा। इससे कर्मचारियों को तुरंत पैसा मिलेगा। कागजी कार्रवाई कम होगी. पहले एफ़एफ़ फ़्रैक्लेम निकलने के 27 चरण थे, अब सिर्फ 18 और जल्द ही छह चरण में रह जायेंगे।
UPI और एटीएम से निकासी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मई के अंत या जून 2025 की शुरुआत तक एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस नए बदलाव के साथ ईपीएफओ के सदस्य यूपीआई और एटीएम के जरिए तत्काल अपना भविष्य निधि (पीएफ) निकाल सकेंगे. श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कुछ दिन पहले ही यह जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया कि सदस्य सीधे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर अपना पीएफ बैलेंस भी देख सकेंगे और बिना किसी देरी के अपने पसंदीदा बैंक खातों में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे. इससे कर्मचारियों के लिए जरूरत के समय अपने पैसे तक पहुंच आसान हो जाएगी.
UPI Transactions Limit! UPI से कर सकेंगे 200,000 रुपये तक का भुगतान? RBI ने दी अहम जानकारी