Home Business Gold Rate : लगातार दूसरे दिन इतने रुपये महंगा हुआ सोना, चेक...

Gold Rate : लगातार दूसरे दिन इतने रुपये महंगा हुआ सोना, चेक करें 22 और 24 कैरेट के दाम

0
Good News: Gold will become cheaper, it has broken ₹5500 from its record high, due to this there will be a big fall now

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला लिया, पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किए।सोने की कीमतों में तेजी आई है और 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 99,750 रुपये पर पहुंच गई है।

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का 14 दिन बाद बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की गई। पाकिस्तान ने खुद माना है कि 8 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं। इस एयर स्ट्राइक के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी असर पड़ा है।

पाकिस्तान और चीन के बाजारों में भूचाल आ गया है. उधर, भारतीय बाजार में प्री ओपनिंग से पहले ही सेंसेक्स में 1800 अंकों की गिरावट आ गई है. निफ्टी पर भी दबाव है. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को 3000 रुपये और मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 2400 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई और 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 99,750 रुपये पर पहुंच गई है.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि सोने की कीमत में जीएसटी समेत 1 लाख रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. सोने में यह उछाल ज्वैलर्स और निवेशकों की लगातार खरीदारी की वजह से है.

सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

कोलकाता में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। वहां शुद्ध सोने का भाव 3,100 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये हो गया, जो सोमवार को 94,400 रुपये था। सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी आई है। सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक चांदी का भाव 1,800 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

ट्रम्प की घोषणा ने निवेशकों को ‘सुरक्षित पनाहगाह’ की ओर आकर्षित किया

एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, “पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दवा आयात पर नए टैरिफ लगाने और विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत आयात कर लगाने की योजना की घोषणा की है। इससे वैश्विक व्यापार तनाव में फिर से उछाल आने की आशंका बढ़ गई है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की अपील बढ़ गई है।”

फेडरल रिजर्व के फैसले पर बाजार की नजर

गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ‘एफओएमसी’ (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक होने वाली है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार इस बैठक में ब्याज दर नीति और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की मुद्रास्फीति और विकास पर टिप्पणियों का असर सोने की आगामी कीमत पर पड़ सकता है।

SBI FD Vs Post Office FD : जानें 5 साल की जमा पर आपको कहां मिलता है ज्यादा फायदा

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version