Gold Price Today: सोने में अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है. लगातार दूसरे दिन सर्राफा बाजार खुलने पर सोना सस्ता हुआ है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार (15 मई) को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.
बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 400 रुपये टूटकर 66900 रुपये हो गया. वहीं 14 मई को इसकी कीमत 67300 रुपये थी.
इसके अलावा 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत भी 440 रुपये टूटी है. जिसके बाद उसका भाव 72260 रुपये हो गया है. इसके पहले 14 मई को इसकी कीमत 72700 रुपये थी.
ये है 18 कैरेट का भाव
वहीं 18 कैरेट सोने का भाव भी बुधवार को 320 रुपये गिरकर 54720 रुपये हो गया. इससे पहले 14 मई को इसकी कीमत 55060 रुपये थी.
ये भी पढ़ें:- केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, चुनाव बाद होने वाला है यह बड़ा ऐलान
चांदी में आई तेजी
सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के कीमतों में तेजी का दौर देखने को मिला. बाजार खुलने के साथ चांदी 700 रुपये प्रति किलो महंगा हुई. जिसके बाद उसकी कीमत 87200 रुपये पहुंच गई. वहीं 14 मई को इसका भाव 86500 रुपये था. बता दें कि सोने चांदी का भाव हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
और टूट सकती है कीमत
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि मई के इस सप्ताह में अब सोने की कीमतों में कमी का दौर देखा जा रहा है. जैसा ट्रेंड बाजार में देखने को मिल रहा है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि आगे इसकी कीमत थोड़ी और टूट सकती है. हालांकि उसके बाद फिर उसकी कीमतें उछलेगी.
ऐसे जांचें सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. इसमें 99.9 प्रतिशत सोना होता है.हालांकि ज्वेलरी के लिए 22 और 20 और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. आईएसआई हॉलमार्क से सोने की शुद्धता को आप जांच सकते हैं. हॉलमार्क सोने के गहनों पर लगाया जाने वाला एक सरकारी चिह्न है, जो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जारी करता है.