SBI FD Interest rates Hike: एफडी में इन्वेस्ट (Investment tips) करना लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्यूंकि इसमें पैसा सुरक्षित भी रहता है और मार्किट की स्थिति से प्रभावित हुए रेतुर्न भी अच्छा खासा मिल जाता है। अगर आप भी एफडी में निवेश (investment in fixed deposit) करने की सोच रहे तो फिलहाल आपके पास बेस्ट मौका है। बता दे।
देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) 180 दिनों की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। आइए खबर में विस्तार से जानते है ब्याज दरों की डिटेल्स-
देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI 180 Days FD interest) 180 दिनों की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई ने हाल में ही मई महीने में एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था। एसबीआई ने एफडी (SBI bank FD Interest rates) पर ब्याज 0.75 फीसदी तक बढ़ाया था। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। चेक करें इंटरेस्ट रेट।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के FD रेट्स
7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन (senior Citizen SBI Interest rates) के लिए – 6 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य (high return FD) जनता के लिए – 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.75 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम: सामान्य (fixed deposit) जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य (FD interest rate Hike) जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत।
(5 से 10 साल की एफडी पर एसबीआई वीकेयर एफडी (SBI We care FD rates) के तहत सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है।)
बल्क एफडी कराने पर भी ज्यादा ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक ने रिटेल के अलावा बल्क एफडी (Bulk FD Interest Rates) की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है | बैंक ने 7 से 45 दिन की एफडी पर अब आम ग्राहक को 5.00 फीसदी के बजाय 5.25 फीसदी ब्याज देगा | वरिष्ठ नागरिकों को 5.50 फीसदी के बजाय 5.75 फीसदी सालाना (Fixed Deposit interest Hike) की दर से ब्याज मिलेगा | 46 से 179 दिन की एफडी पर बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा ब्याज दरों में किया है | अब बैंक सामान्य ग्राहकों को 5.75 फीसदी के बजाय 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी के बजाय 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है |
Cash Limit at Home : आप अपने घर में कितना कैश रख सकती हैं, बस एक गड़बड़ से फंस सकती हैं आप