Money Making Tips: नीतिगत ब्याज दरों यानी रेपो रेट पर फैसला लेने वाली RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की हाल में बैठक हुई थी. इसमें ऐलान हुआ कि रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती 5 साल बाद की गई है.
रिजर्व बैंक (RBI) के इस फैसले से लोन EMI में लोगों को कुछ छूट मिलेगी. साथ में बैंक एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती होगी. ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द कर लें.
अगर आप एफडी में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए कुछ ऐप के जरिए एफडी बुक कर सकते हैं और 9.5 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं. खास बात है कि इन ऐप के जरिए एफडी बुक करने पर आपको संबंधित बैंक में अकाउंट नहीं खोलना होगा. लेकिन आपको केवाईसी करना पड़ सकता है.
Stable Money ऐप के जरिए एफडी (9.5% तक ब्याज)
- यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9.5 फीसदी ब्याज (1001 दिन की एफडी)
- शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9.3 फीसदी ब्याज (1 साल 5 महीने 25 दिन की एफडी)
- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9.1 फीसदी ब्याज (5 साल की एफडी)
- उत्कर्ष फाइनेंस बैंक- 9.1 फीसदी ब्याज (2 साल की एफडी)
- नॉर्थ-ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9 फीसदी ब्याज (3 साल की एफडी)
Super.Money ऐप के जरिए एफडी (9.3% तक ब्याज)
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के मालिकाना हक वाले ऐप सुपर.मनी (Super.Money) के जरिए आप आसानी से एफडी बुक कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप यूपीआई पेमेंट भी कर सकते है. ऐप पर लिस्ट बैंकों की लिस्ट के मुताबिक, आप यहां 9.3 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं.
- शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9.3 फीसदी ब्याज (1 साल 6 महीने की एफडी)
- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9.1 फीसदी ब्याज (5 साल की एफडी)
- उत्कर्ष फाइनेंस बैंक- 9.1 फीसदी ब्याज (2 साल की एफडी)
- नॉर्थ-ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9 फीसदी ब्याज (3 साल की एफडी)
- साउथ इंडियन बैंक- 7.9 फीसदी ब्याज (1 साल 7 महीने की एफडी)
Tata Neu ऐप के जरिए एफडी (9.1% तक ब्याज)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक- 9.1 फीसदी ब्याज (5 साल की एफडी)
बैंक डूबने पर 5 लाख रुपये तक सुरक्षित
बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. डीआईसीजीसी के तहत इंश्योरेंस कवर 5 लाख रुपये तक मिलता है.
एक ही बैंक में आपके सभी अकाउंट्स को मिलाकर कितना ही पैसा जमा क्यों न हो, आपको केवल 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस राशि में मूलधन और ब्याज की राशि दोनों शामिल हैं. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और को-ऑपरेटिव बैंकों सहित सभी बीमाकृत कमर्शियल बैंकों को कवर करता है.
FD कराने वालों के लिए बुरी खबर! क्या सच में मिलेगा कम ब्याज, अब क्या करना होगा सही