Home India ESIC Recruitment 2024 : ESIC में 177000 की सैलरी वाली नौकरी पाने...

ESIC Recruitment 2024 : ESIC में 177000 की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बस पूरी करनी है ये शर्तें

0
ESIC Recruitment 2024 : ESIC में 177000 की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बस पूरी करनी है ये शर्तें

 ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक सुनहरा अवसर है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए ईएसआईसी ने बीमा मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

ESIC भर्ती 2024 के जरिए कुल 608 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 31 जनवरी 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्तियां आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उपलब्ध हैं. जो कोई भी यहां काम करने के इच्छा रखते हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

ESIC में भरे जाने वाले पद-(Posts to be filled in ESIC)

  • सामान्य (UR)- 254 पद
  • अनुसूचित जाति (SC)- 63 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST)- 53 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 178 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 60 पद
  • विकलांग व्यक्ति (PwBD)- 90 पद

ESIC में नौकरी पाने की आयु सीमा-(Age limit to get job in ESIC)

ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.

ESIC में नौकरी पाने की योग्यता-(Eligibility to get job in ESIC)

जो कोई भी उम्मीदवार ईएसआईसी के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

ईएसआईसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी-(Salary will be given on selection in ESIC)

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 56,100 रुपये से 1,77,500 (लेवल-10) के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.

ऐसे होगा यहां सेलेक्शन-(This is how the selection will be done here)

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) 2022 और 2023 की प्रकटीकरण सूचियों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के लिए संबंधित उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल पर सूचना दी जाएगी.

Bihar Politics: CM नीतीश को महागठबंधन से ऑफर, हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए- भाई वीरेंद्र, राजद

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version