
EPFO News: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और हर महीने आपका पीएफ कटता है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, ईपीएफओ (EPFO) के एडवांस विद्ड्रॉल क्लेम के निपटान में काफी तेजी आई है. इसमें 60% एडवांस निकासी दावों का निपटान ऑटोमेटिड पेमेंट सिस्टम के जरिये किया जा रहा है. इसके चलते मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 2.16 करोड़ क्लेम का सेटलमेंट हुआ है, यह पिछले साल में निपटाए गए 89.52 लाख क्लेम से काफी ज्यादा है.
एडवांस क्लेम की लिमिट बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी
श्रम और रोजगार मंत्री, शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में लिखित जवाब में इससे संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एडवांस क्लेम की लिमिट बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है. इसके बाद मेंबर्स को जरूरत पड़ने पर अपना पैसा प्राप्त करना ज्यादा आसान हो गया है. प्रक्रिया को और तेज करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ने मेडिकल इमरजेंसी, हाउसिंग, स्टडी और शादी के खर्चों से संबंधित क्लेम को ऑटोमेटिड कर दिया है. इस पूरे सिस्टम के लागू होने से अब क्लेम महज तीन दिन के अंदर प्रोसेस्ड हो जाते हैं.’
EPFO की मंजूरी के बिना जानकारी अपडेट कर सकेंगे
ईपीएफओ (EPFO) ने अपने मेंबर्स के लिए उनकी जानकारी को सही कराना आसान बनाने के लिए नए उपाय शुरू किये हैं. अब, आधार वेरिफाइड यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) वाले लोग ईपीएफओ की मंजूरी के बिना अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. मौजूदा समय में 96% करेक्शन ईपीएफओ ऑफिस में जाए बिना किए जा सकते हैं. जिससे यह प्रोसेस यूजर्स के लिए ज्यादा आसान हो गया है.
99% से ज्यादा क्लेम ऑनलाइन फाइल किये जा रहे
इसके अलावा, आजकल 99% से ज्यादा क्लेम ऑनलाइन फाइल किये जा रहे हैं. मार्च 2025 की शुरुआत तक 7.14 करोड़ क्लेम डिजिटल रूप से फाइल किये गए. इस डिजिटल प्रोसेस ने कागजी कार्रवाई को कम कर दिया है और इसकी एफिशिएंसी में भी काफी इजाफा हुआ है. इसके अलावा, आधार-वेरिफाइड यूएएन (UAN) के ट्रांसफर क्लेम के लिए किसी एम्पलायर वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है. इस सब से ईपीएफओ मेंबर्स की चीजें काफी आसान हो गई हैं.’
Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान कार्ड खो जाने पर भी क्या मुझे मुफ्त इलाज मिलेगा? नियम समझें