Bihar Ayush Doctor Bharti 2025: बिहार में निकली आयुष डाॅक्टर पदों पर भर्तियों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी आयुष डाॅक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
बिहार सरकार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने आयुष डॉक्टर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आज, 26 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 15 जून शाम 6 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था. आयुष डाॅक्टर के कुल 2619 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
कुल पदों में आयुर्वेदिक डॉक्टर के 1,411, होम्योपैथी डॉक्टर के 706 और यूनानी डॉक्टर के कुल 502 पद शामिल हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन पदों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.
Bihar Ayush Doctor Recruitment 2025 Eligibility: किस पद के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
आयुर्वेदिक डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए. वहीं होम्योपैथी डॉक्टर पदों के लिए बीएचएमएस की डिग्री और यूनानी डाॅक्टर के लिए बीयूएमएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक का बिहार राज्य आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा परिषद या बिहार राज्य होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद से रजिस्ट्रेशन भी होनी चाहिए.
Bihar Ayush Doctor Recruitment 2025 Age Limit: कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. योग्यता व उम्र सीमा से अधिक संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
Bihar Ayush Doctor Recruitment 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं
- होम पर दिए गए Advertisement टैब पर क्लिक करें.
- आयुष डाॅक्टर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- अब नियमानुसार आवेदन करें.
Bihar Ayush Doctor Vacancy 2025: कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन संविदा के आधार पर किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट को प्रति माह 32000 रुपए मानदेय दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के रोस्टर और संगठनात्मक आवश्यकताओं की स्वीकृति के अधीन पदों की संख्या बढ़ और घट सकती है.
Bihar Breaking News! लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया