पटना. कभी ना कभी राजधानी पटना में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आपने रैपिडो का इस्तेमाल किया होगा. इसके बदले आपको कुछ ना कुछ चार्ज देना पड़ा होगा लेकिन 1 जून को आपके लिए रैपीडो की सेवा बिल्कुल फ्री है.
पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि 01 जून को दोनों लोकसभा क्षेत्र के 4290 मतदान केंद्रों पर रैपिडो की बुकिंग कर मतदाता घर से वोटिंग के लिए जा सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. जिला प्रशासन यह सुविधा उपलब्ध कराएगा. जी हां, एक जून को रैपिडो की फ्री सुविधा वोट डालने जाने के लिए दिया जा रहा है.
मूवी टिकट पर भी है छूट
पटना जिले के दो लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्र में 1 जून को मतदान होने वाला है. वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अलग अलग तरीकों से लोगों की जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोग उस दिन अपने घरों से निकलकर मतदान करने बूथ तक जाएं, इसके लिए फ्री रैपिडो जैसी कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं. अपने घर से मतदान केंद्र तक जाने के लिए फ्री रैपिडो के अलावा एक और दो जून को उंगली पर मतदान का निशान दिखाकर वोटर सिनेमा हॉल में 50% छूट पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Liquor rules for flights: घरेलू उड़ान में कितनी शराब की बोतलों की अनुमति है ? जानिए नियम
उधर लोकतंत्र के इस महापर्व को सेलिब्रेट करने के लिए मोंगिनिस द्वारा मतदान के दिन मतदाताओं 10% की छूट दी जाएगी. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर आईवीएल का भी आयोजन मरीन ड्राइव के पास किया जा रहा है.
थम गया नामांकन का दौर
पटना जिले के दो लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीटों पर 4290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन दोनों सीटों से अंतिम दिन तक 56 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. पटना साहिब से 32 और पाटलिपुत्र से 24 नामांकन हुए हैं. आज को नामांकन की स्क्रूटिनी होगी. 17 मई को नाम वापसी होगी. सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.