Bihar Education Department Controversy: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आईएएस केके पाठक (IAS KK Pathak) के बीच विवाद की चर्चा इन दिनों पूरे बिहार में हो रही है. वहीं, शुक्रवार को मंत्री चंद्रशेखर ने इस पर बयान दिया.
पटना: बिहार की सुर्खियों में इन दिनों शिक्षा विभाग है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) और आईएएस केके पाठक (KK Pathak) के बीच विवाद को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मुलाकात की.
इस दौरान मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति को लेकर आरजेडी कार्यालय में बैठक हुई है, उसी चर्चा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. शिक्षा नीति पर तमाम लोग अपनी राय दे रहे थे. वहीं, मुख्य सचिव केके पाठक से चल रही नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया ने जो मंसूबा पाल रखा है उस मंसूबे में मीडिया कभी भी कामयाब नहीं होगा.
आरजेडी कार्यालय शिक्षा नीति को लेकर हुई बैठक
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आरजेडी (RJD) और सरकार शिक्षा के बाजारीकरण से किसी भी स्तर पर अपने को अलग करेगी. आरजेडी (RJD) के प्रदेश कार्यालय में इसलिए आज शिक्षा नीति पर चर्चा हुई है. आगे भी इस पर चर्चा जारी रहेगी.
आज की चर्चा का रिजल्ट अच्छा रहा. बता दें कि शिक्षा नीति को लेकर आरजेडी कार्यालय (RJD Office) में बैठक हुई है. इसमें शिक्षा मंत्री सहित कई आरजेडी (RJD) के नेता शामिल हुए.
सुर्खियों में है शिक्षा विभाग का मामला
बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर के सरकारी आप्त सचिव ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को लेकर एक पीत पत्र लिखा था. पत्र में लिखा गया था कि ऐसा देखा जा रहा है कि कई मामलों में सरकार के कार्य संहिता के हिसाब से काम नहीं कराए जा रहे हैं. साथ ही और बातें लिखी गई थीं.
इस पत्र के जवाब में आप्त सचिव को ही कड़ी फटकार लगाई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर निदेशक प्रशासन की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आईएएस केके पाठक (IAS KK Pathak) से मुलाकात की थी. अभी यह मामला पूरे बिहार की सुर्खयों में है.