दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम और आरके आश्रम के बीच बन रहे कॉरिडोर के 490 मीटर हिस्से में निर्माण कार्य के चलते ‘येलो लाइन’ की सेवाओं के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC ) ने एक एडवाइजरी में यह जानकारी दी है। पहली मेट्रो और आखिरी मेट्रो के समय में यह बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि ‘येलो लाइन’ गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ती है।
Delhi Metro timings changed: रात में मिलेनियम सिटी सेंटर से आखिरी ट्रेन 15 मिनट पहले रवाना होगी
DMRC की एडवाइजरी के अनुसार, शनिवार 20 जुलाई को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी और इसी तरह, मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी। एडवाइजरी के अनुसार, रविवार 21 जुलाई को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए पहली ट्रेन सुबह 6 बजे के बजाय सुबह 7 बजे रवाना होगी।
Delhi Metro timings changed : रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी
दिल्ली मेट्रो ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 7 बजे तक समयपुर बादली और जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान येलो लाइन के जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर सेक्शन के बीच सेवाएं सामान्य दिनों की तरह सामान्य रहेंगी।
20 जुलाई, 21 जुलाई के सप्ताहांत पर, देर रात/सुबह के समय येलो लाइन पर स्टेशनों और मेट्रो के अंदर ट्रेन के गंतव्य और परिवर्तन के बारे में संबंधित प्लेटफार्मों पर घोषणाएं की जाएंगी।
DMRC ने कहा है कि चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम और आरके आश्रम के बीच कॉरिडोर के 490 मीटर हिस्से पर पूर्व निर्धारित निर्माण कार्य करने के लिए शनिवार और रविवार मध्यरात्रि को कुछ समय के लिए सेवाओं को विनियमित किया जाएगा। इस दौरान ‘येलो लाइन’ पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करने वाले हिस्से का निर्माण किया जाएगा।
इसे भी पढ़े-
- Bank locker charges 2024 : SBI, PNB, HDFC और ICICI समेत प्रमुख बैंकों की बैंक लॉकर फीस, यहां चेक करें
- Ladla Bhai Yojana : ₹10,000 महीने देने वाली इस स्कीम का फायदा किस उम्र तक के युवाओं को मिलेगा
- FASTag Latest Guidelines : बड़ी खबर! अब फास्टैग होने पर भी लगेगा डबल टोल, सामने आया नया रूल